digital facilitation skill and facilitating remote learning तहत प्रशिक्षण,नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार प्रखंड के सभी संकुल अंतर्गत शिक्षकों को digital facilitation skill and facilitating remote learning प्रशिक्षण के तहत प्रशिक्षण दिया गया । इस प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक संचालित करने हेतु 30से35 शिक्षकों का प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी(PLC) बनाया गया है जिसके संचालन हेतु नौडीहा बाजार प्रखंड अंतर्गत 18 मास्टर प्रशिक्षक नियुक्त किए गए हैं, साथ हीं इस प्रशिक्षण के मॉनिटरिंग हेतु जिला, प्रखंड एवं संकुल स्तर पर पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया है । कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी शिक्षकों को डिजिटल मोड एवं ऑनलाइन कंटेंट्स बनाने की जानकारी दी जा रही है, ताकि वह बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान कर सकें । इसके तहत शिक्षकों को सप्ताह में 6 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाना है इसी के तहत आज नौडीहा बाजार प्रखंड के सैकड़ों शिक्षकों को प्रशिक्षण देने की शुरुआत की गई । आज के प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक संचालित करने में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नंदलाल महतो, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कृष्णकांत द्विवेदी , सभी संकुल साधन सेवी , मास्टर ट्रेनर नीरज कुमार पाण्डेय, अनुज राजन यादव ,कृष्ण कुमार ,महेंद्र सिंह ,जयारानी, अमित कुमार, संजय कुमार आदि ने महती भूमिका निभाई ।
Comments
Post a Comment