पाँच पंचायत के किसानों के बीच सरसों बीज का वितरण, नौडिहा बाजार
नौडीहा बाजार ,कृषि पशुपालन एंव सहकारिता विभाग की ओर से आत्मनिर्भर भारत के तहत मंगलवार को किसानों के बीच सरसों बीज का वितरण किया गया।मौके प्रमुख फुलवा देवी, उपप्रमुख मनोज कुमार ने कहा कि क्षेत्र के किसान संसाधन के कड़ी मेहनत के बदौलत खेती बारी में लगे हुए हैं,किसानों को जागरूक होना होगा और वैज्ञानिक ढंग से कृषि कार्य करें ताकि अच्छी पैदावार हो,लागत कम पड़े,अधिक लाभ कमा सके,उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी मिट्टी की जांच कराना चाहिये,पटवन के लिए टपकन विधि का उपयोग करें,बीजोउपचार कराएं,सरकार से मिलने वाले लाभ का सदुपयोग करें,कृषि पदाधिकारी उपेंद्र कुमार व एटीएम जय गोविंद ने बताया. की प्रखण्ड के 5 पंचायत सरईडीह, करकटा, डगरा,खैरादोहर, शाहपुर के किसानों को दो दो किलोग्राम सरसो बीज का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा की वैज्ञानिक तरीके से कृषि कार्य करें ताकि अच्छी पैदावार हो सके,खेतो में जैविक खाद का उपयोग करें,समय समय पर दवा का सही मात्रा में छिड़काव करें ताकि फसल को नुकसान होने से बचाया जाय।
Comments
Post a Comment