Posts

Showing posts from February, 2020

सेवानिवृत्त सहकारिता पदाधिकारी को भावभीनी विदाई, हरिहरगंज

Image
हरिहरगंंज से प्रदीप मेेेहता हरिहरगंज पलामू । सेवानिवृत्त प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अभय कुमार सिंह को न्यू सब्जी बाजार स्थित व्यापार मंडल परिसर में शनिवार को समाजसेवियों  व पैक्स अध्यक्षों, उनके सहकर्मियों व अधिकारियों ने विदाई समारोह आयोजित कर सम्मान सहित विदाई दी। इसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक कृष्णदेव सिंह व संचालन व्यापार मंडल अध्यक्ष कपेश्वर सिंह ने किया। विदाई समारोह में उनके कार्यकाल में सहकारिता के विकास के लिए किए गए कार्यों की प्रशंसा की गयी। सभी वक्ताओं ने कहा कि सेवानिवृत्त बीसीओ को सरल, मृदुभाषी, स्वभाव का धनी बताते हुए अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित व्यक्ति बताया। बाद में सेवानिवृत्त बीसीओ को गिफ्ट गुलदस्ता उपहार देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि बीसीओ अभय कुमार सिंह मृदुभाषी व  मिलन सार पदाधिकारी रहे हैं। इनके कार्यकाल संतोषजनक रहा है। इन्होंने अपने कार्यकाल में किसानों के प्रति सजग रहे है ।इस मौके पर पूर्व प्रमुख प्रदीप कुमार सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, राजेश्वर सिंह, अर्जुन प्रसाद गुप्ता,...

गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल डिग्री कालेज मे सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन, छतरपुर

Image
 छतरपुर ,आज  दिनांक 29 फरवरी 2020 को गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल कॉलेज सड़मा (छत्तरपुर ) में विवेकानंद जयंती सह युवा महात्सव कार्यक्रम के शुभ अवसर पर आयोजन किए गए । विभिन्न कार्यक्रम प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण के लिए तथा पाटन- छत्तरपुर के नवनिर्वाचित विधायक के सम्मान के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुष्पा देवी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया तथा इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पलामू लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद मनोज कुमार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय निर्देशक सुप्रियो भट्टाचार्य , शासी निकाय के अध्यक्ष एनसी अग्रवाल , सचिव सत्यदेव प्रसाद अग्रवाल , कॉलेज के निर्देशक डॉ राजकुमार उजाला , छत्तरपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष मोहन जायसवाल , उपाध्यक्ष सुभाष मिश्रा  उपस्थित थे  । इस कार्यक्रम का मंच संचालन अखिलेश कुमार सिंह तथा प्रो राज मोहन जी ने संयुक्त रूप से किया । इस कार्यक्रम पूर्व सांसद मनोज कुमार ने कहा है कि इस कॉलेज के लिए जो भी सहयोग करना होगा हम आवश्यक करेंगे । कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्य जितेंद्र कुमार प्रधानलिपिक योगेंद...

माँ शबरी जयंती पर निकला कलश यात्रा, हरिहरगंज

Image
हरिहरगंंज से प्रदीप मेेेहता का  report हरिहरगंज पलामू । प्रखंड क्षेत्र के ढाब कला गांव में भगवान श्री राम के अनन्य भक्त माता शबरी की जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई। इसकी शुरुआत गांव के पूजा स्थल से सोमवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकालीगई। गाजे-बाजे के साथ राजद के प्रदेश महासचिव सह हरिहरगंज पूर्वी जीप प्रतिनिधि  कमलेश कुमार यादव,  मुखिया सुनील भुइयां तथा पूर्व मुखिया चंदा देवी के नेतृत्व में निकाली गई। शोभायात्रा में आसपास के सैकड़ों महिला पुरुष शामिल हुए। कलश यात्रा पूजा स्थल से शुरू होकर देवी मंदिर होते हुए एनएच 98 के रास्ते बटाने नदी घाट पहुंची। जहां विधिवत मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरकर पूजा स्थल पर स्थापित किया गया। साथ ही भगवान राम, लक्ष्मण, माता शबरी की मूर्ति स्थापित की गई। राजद नेता श्री यादव ने माँ शबरी जयंती के अवसर पर जलयात्रा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भक्त और भगवान का प्रतीक थी माता शबरी। भक्त और भगवान का स्नेह क्या होता है ,यह बात रामायण में शबरी और प्रभु श्री राम का एक अनोखा उदाहरण है। मुखिया सुनील भुईयां ने कहा कि भक्त माता शबरी ...

विधायक कमलेश कुमार सिंह को हरिहरगंज कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

Image
हरिहरगंंज से प्रदीप मेेेहता का रिपोर्ट हरिहरगंज पलामू ।  हरिहरगंज हुसैनाबाद के वर्तमान विधायक सह पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह  के द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर हुसैनाबाद को जिला व हरिहरगंज को अनुमंडल बनाने, ज़ीरो आरडी नहर का निर्माण कराने की मांग पर राकांपा कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता जाहिर की है । इस पर खुशी जताते हुए शनिवार को हरिहरगंज प्रखंड के राकांपा कार्यकर्ताओं ने बैठक कर विधायक कमलेश कुमार सिंह को को बधाई दी। इस मौके पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव अखिलेश प्रसाद मेहता ने कहा कि वर्तमान विधायक सह पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह के द्वारा मंत्रित्व काल में कई ऐतिहासिक कार्य कराए गए थे। वर्तमान विधायक विकास के लिए कटिबद्ध प्रयत्नशील और संघर्षशील है। आज भी तत्परता के साथ मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री जी से मांग को रखे हैं। जिसपर सीएम ने आश्वासन भी दिया है । हुसैनाबाद जिला और हरिहरगंज को अनुमंडल का दर्जा मिलने पर यहां और भी तेजी गति से विकास होगा ।  यही कार्यकुशलता से वे विकास की लंबी लकीर को खींचते है। वहीं प्रखंड उपाध्यक्ष अजय कुमार स...

300 विद्यार्थियों को स्कूल परिवार की ओर से मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, हरिहरगंज

Image
हरिहरगंंज से प्रदीप मेेेहता की रिपोर्ट ।  स्थानीय ल्यूमिनस मेंटर्स एकेडमी हरिहरगंज - महाराजगंज में गुरुवार को स्कूल के निदेशक डॉ सत्येंद्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सम्मान- समारोह का आयोजन किया गया। इसमें गत दिनों विद्यालय में करवाई गयी विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय के कक्षा एक से नवम तक के भाग ले रहे 300 विद्यार्थियों को मेडल व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। निदेशक श्री शर्मा ने बताया कि स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक  विज्ञान के विभिन्न मॉडलों का प्रदर्शन किया था। उन्होंने बताया कि स्कूल के लिए बहुत खुशी की बात है, की वीद्यार्थियों ने स्कूल का नाम रोशन किया। इस अवसर पर  अतिथियो ने मॉडल प्रस्तुत करने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। इसलिए इस प्रकार की प्रतियोगिता में अधिक से अधिक बच्चों को भाग लेना चाहिए। इसके साथ-साथ इन बच्चों को तैयार करने वाले अध्यापकों को भी बधाई देते हैं। इस मौके पर प्रधानाचार्य टीएन सिंह, शिक्षक नागेंद्र मिश्रा, एकेडमी इंचार्ज मृत्युंजय कुमार सिंह, सिराज हसीब, सुमन परमार, जितेंद्र पांडेय...

शिक्षकों व विद्यार्थियो के लिए सहायक है दिक्षा एप,हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज पलामू । पीपरा प्रखंड  के स्तरोन्नत उच्च विद्यालय पीपरा में गुरुवार को सीएससी एकेडमी के वीएलई (विलेज लेवल इंटरप्रेन्योर) शिवम सौरभ ने छात्र- छात्राओं को दीक्षा एप की जानकारी दी। इस डिजिटल तकनीक के बारे में उन्होंने बताया कि इस ऐप का उपयोग कर शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए सहायक है दीक्षा एप। साथ ही उन्होंने कहा कि छात्राएं अपने पठन-पाठन को आसान बना सकते हैं।बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग व राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के द्वारा डिजिटल प्लेटफॉर्म शुरू किया गया है। दीक्षा पोर्टल तकनीक से पाठ्यक्रम आधारित उच्च गुणवत्ता वाला शिक्षा सामग्री प्राप्त की जा सकती है। मौके पर प्रधानाध्यापक बिजय राम, शिक्षक राजेश कुमार पासवान, जनेश्वर राम, अनूपमा ज्योति, अशोक कुमार गुप्ता आदि मौजूद थें।

विद्यालय मे आपदा प्रबंधन पर बचाव की दी गई जानकारी,हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज से प्रदीप मेहता का रिपोर्ट  हरिहरगंज पीपरा पलामू । पिपरा प्रखंड के स्तरोन्नत उच्च विद्यालय पिपरा में बुधवार को जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह यादव के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को आपदाओं और इसके प्रभावों एवं आपदा नुकसान को कम करने के लिए किए जाने वाले उपायों के बारे में बच्चों को जागरूक किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान आपदा जोखिम न्यूनीकरण की तकनीकों का प्रदर्शन टीम के द्वारा किया गया। और साथ ही लोगों को आपदाओं  के जोखिम को कम करने के लिए जागरूक भी किया गया। विद्यालय में आयोजित कायक्रम के दौरान जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी जयराम सिंह यादव, अग्निशमन अमरजीत सिंह ने बच्चों को आपदाओं से बचाव की  जानकारी दी।टीम के सदस्यों ने बच्चों के अलावा अध्यापकों को भी प्राकृतिक जोखिमों और आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़, आग, वज्रपात और इनसे बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी। स्कूल के प्रधानाध्यापक विजय राम ने कार्यक्रम के आयोजन हेतु टीम का आभार जताया। इस मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सु...

50 स्कूली बच्चे निकले शेक्षणिक भ्रमण पर,हरिहरगंज

Image
 हरिहरगंज पलामू । स्थानीय भगत तेंदुआ व नदी रोड़ स्थित एसआरएम चित्रांश पब्लिक स्कूल के 50 विद्यार्थी बस से एक दिनी शैक्षिक भ्रमण पर निकले। इस संबंध में स्कूल के निदेशक एडवोकेट विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि बच्चे सुरक्षित बस से शैक्षणिक भ्रमण के लिए राजगीर, नालंदा व पावापुरी सहित अन्य मंदिर के भ्रमण कराया गया। उन्होंने कहा कि समय-समय पर ऐसे आयोजन से बच्चों में किताबी ज्ञान के अलावा भी बाहरी ज्ञान अर्जित करने में सहायक सिद्ध होता है। वही संस्थान के अमृता सिन्हा ने कहा कि बच्चों को राजगीर, नालंदा, पावापुरी मंदिर के इतिहास के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही आने जाने के क्रम में कई अनुभव भी बच्चों के साथ साझा किया गया। इस भ्रमण यात्रा में चंदन प्रजापति ,जयनंदन मौर्य, सौरभ सुमन, उमेश कुमार, शशि शर्मा सहित शिक्षक व बच्चें शामिल थे। फोटो । शैक्षणिक भ्रमण के दौरान शिक्षक और छात्र

विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन, नौडिहा बाजार

Image
नौडिहा बाजार- नौडिहा प्रखण्ड कार्यालय में आज विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अभय कुमार, प्रशिक्षु एस आई प्रभात रंजन राय, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नन्दलाल महतो ,बीपीएम प्रदीप खलखो बालविकास विभाग प्रवेक्षिका गीता चोरसिया ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर इसका शुरुआत की इस दौरान पदाधिकारीयो ने सशक्तिकरण को लेकर अपना अधिकार और बाल मजदूर, पोस्को एक्ट ,दहेज उत्पीड़न सहित अन्य कानून का जानकारी दी  साथ ही कहा कि अगर आपको कोई किसी भी प्रकार से सत्ता रहा है या किसी तरह का समस्या हो तो खुलकर प्रशासन के सामने अपनी बाते रखें प्रशासन आपके साथ खड़ा है करवाई के लिए सदैव तैयार है। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि रुप में जुडिशियल फस्ट कलास  राजेंद्र प्रसाद एसजिडीएम दिपक कुमार थे जो की किसी कारणवश कार्यक्रम के अन्त मे पहुंचे

सीआरपीएफ ने बच्चों के बीच किया शिक्षा संबंधित समाग्री का वितरण

Image
प्रतिनिधि हरिहरगंज.से प्रदीप मेहता सिविक एक्शन प्लान के तहत सीआरपीएफ जी 134वीं बटालियन द्वारा शनिवार को प्रखंड के खड़गपुर गांव के स्तरोन्नत माध्यमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री एवं आसपास के ग्रामीण किसानों के बीच सब्जियों के उन्नत किस्म का बीज का वितरण किया. उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सहायक कमांडेंट रूपेश कुमार ने कहा कि कमांडेंट एडी शर्मा के निर्देशानुसार पाठ्य सामग्री व बीज का वितरण किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ ग्रामीणों के हर सुख-दु:ख में हमेशा साथ है. मौके पर उपस्थित 100 स्कूली बच्चों के बीच बैग, ज्योमैट्री बॉक्स, वाटर बोतल, कॉपी, पेंसिल तथा ग्रामीण किसानों के बीच टमाटर, बैंगन, मिर्च, पालक, खीरा सहित कई प्रकार की सब्जियों के उन्नत बीज का वितरण किया. मौके पर मुखिया पुष्पा देवी, समाजसेवी सत्येंद्र मेहता, जितेंद्र मेहता, प्रधानाध्यापक डॉ हरिद्वार सिंह आदि ने कहा कि इस प्रकार के हो रहे कार्यक्रम के कारण ग्रामीणों के मध्य सीआरपीएफ के आपसी संबंध मधुर एवं विश्वसनीय होगा. इस मौके पर पथरा ओपी प्रभारी संजय तिग्गा, एसआई इंद्रदेव राम, मो श...

टारगेट एजुकेशन कोचिंग सेंटर के दसवीं का विद्यार्थियों को दी गई विदाई ,हरिहरगंज

Image
 हरिहरगंज पलामू। स्थानीय थाना केेे पीछे, जय माता दी विवाह मंडप के समीप टारगेट एजुकेशन कोचिंग सेंटर में गुरुवार को दशवीं कक्षा के छात्रों को एक सादे आयोजन में विदाई दी गयी। कोचिंग सेंटर के द्वारा उपहार देकर विदाई दी। सेंटर के संचालक राकेश कुमार गुप्ता  ने कहा कि विदाई का पल दुखदायी होता है। उन्होंने आगामी बोर्ड परीक्षा को लेकर बच्चों को कई टिप्स दिये। बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की । साथ ही कहा कि हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहे, सफलता अवश्य मिलेगी। मेहनत और लगन से की गई पढ़ाई लक्ष्य की ऊंचाई तक पहुंचाती है। दशम के विद्यार्थियों ने बताया कि हम सब को सेंटर की सलाह, सहायता, दोस्ताना व्यवहार की कमी खलेगी। मौके पर कोचिंग सेंटर के निदेशक राकेश कुमार गुप्ता, सहायक शिक्षक नवीन कुमार, अमित कुमार के अलावे बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

प्रखंड मुख्यालय में रोजगार मेला का आयोजन, नौडिहा बाजार

Image
नौडिहा बाजार, नौडिहा थाना के सामने रोजगार मेला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अभय कुमार, प्रखण्ड प्रमुख फुलवा देवी  ,उपप्रमुख मनोज कुमार,प्रशिक्षु एस आइ प्रभात राय JSLPS के जिला प्रबंधक नवल किशोर  ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया JSLPS के तहत DDU GKY के अंतर्गत 18 से 35 वर्ष के बीच के युवा व यूवतीयो  को हर तरह के ट्रेड मे प्रशिक्षण कर उसे रोजगार दिलाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया जिसमे 250 लोगों ने रजिस्ट्रेशन अपना कराया , रजिस्ट्रेशन के कुछ ही दिन बाद अपना प्रशिक्षण कर सकेंगे प्रशिक्षण के दौरान सारी सुविधाएं जैसे रहना, खाना ,ड्रेस क़िताब  मुफ्त में  दिलाया जाता हैं और प्रशिक्षण के बाद 100%  जाँब मुहैया कराया जाता हैं  इस मौके पर प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक प्रदीप खलखो समुदायिक समन्वयक प्रभात रंजन पाण्डेय, मकबुल अंसारी, पंकज कुमार सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित हुए

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनायी गई ,हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज पलामू । बीजेपी मंडल इकाई हरिहरगंज के द्वारा न्यू सब्जी मार्केट स्थित नयन होटल सह रेस्टुरेंट में मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनायी गयी।भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल महामंत्री रौशन सिंह ने की। विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि पंडित दीनदयाल ने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया था। वक्ताओं ने कहा कि उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणादायी है। इस मौके पर कार्यक्रम प्रभारी मुन्ना विश्वकर्मा, जिला कार्यसमिति सदस्य सत्येंद्र मेहता, दिनेश गुप्ता, अरविंद पासवान, बल्लू बलराम, राजेश रंजन मिश्रा, विजय प्रजापति, चंदन प्रजापति, अशोक सिंह, कृष्णा सिंह, पम्मी लाल, सत्येंद्र पासवान, मुन्ना सिंह, मनोज सिंह, अरुण सिंह, मुन्ना मेहता, कपेश्वर सिंह आदि मौजूद थे।

सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत मुफ्त चिकित्सा शिविर व मछरदानी का वितरण,नौडिहा बाजार

Image
नौडिहा बाजार - 134वीं वाहिनी सी० आर० पी० एफ द्वारा आज सिविक एक्शन प्रोग्राम वर्ष के तहत अतिपिछड़ा गाँव डगरा, अंतकला,अन्तखूरद, मौहरी,जमुना, एवं घंसा मे कमांडेंट 134 बटालियन अरुण देव शर्मा  के नेतृत्व मे गरीब  जनता के बिच मछरदानी वितरण किया साथ ही  वृद्ध ब्यक्तियों को 134 बटालियन के डा० चंदन कुमार, एसएमओ द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाकर स्वास्थ्य जाँच किया तथा उन्हें मुफ्त दवाई वितरण किया इस मौके पर अरुण देव शर्मा  ने जनता को मलेरिया व अन्य प्रकार के बिमारी से बचाव के सबधं  तथा अपने जीवन स्तर को बेहतर बनाने व शिक्षा के प्रति अपने बच्चों को जाग्रति करने असमाजिक तत्वों द्वारा सरकार के प्रति फेलाए जाने वाली झूठ अपवाह  से बचने तथा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लाभकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने को कहा इस मौके पर  उप पुलिस अधिक्षक अरुण कुमार, उप कमांडेंट  राजमोहन सिंह ,निरिक्षक दीपक कुमार, नौडिहा थाना प्रभारी विरेन्द्र पासवान, सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित हूए

आजम एण्ड सन्स मोबाइल ऐसेसरीज दुकान का उध्दाटन, हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज से प्रदीप मेहता की रिपोर्ट  हरिहरगंज पलामू । हरिहरगंज मेन बाजार, दुर्गा मंदिर के समीप मदीना मार्केट में आजम एंड सन्स एसेसरीज शॉप मोबाइल नामक प्रतिष्ठान का सोमवार को उद्घाटन किया गया। उद्घाटन मुख्य  युवा नेता सह समाजसेवी इरफान शाहिद द्वारा फीता काटकर किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि हरिहरगंज जैसे छोटे से जगह में इस तरह का प्रतिष्ठान खुलने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। अब उन्हें होलसेल व रिटेल खरीदारी के लिए बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। ऐसे दुकान का शुरुआत होना एक अच्छा संकेत है। साथ ही युवा वर्ग को व्यवसाय से जुड़ने से समाज और समृद्ध होगा। वहीं दुकान के प्रोपराइटर सुहेल आजम व मो शादाब आजम ने बताया कि दुकान में सभी तरह के मोबाइल एसेसरीज पार्ट्स होलसेल व रिटेल में कम दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। मौके पर महताब शाहिल उर्फ बबलू, मो आदिल, मो ताबीज़, राजू, शबीर अहमद, मो राजा आदि  मौजूद थे।

प्रखण्ड क्षेत्र के कई जगहो पर संत रविदास की 643 वी जयंती मनायी गई, हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज से प्रदीप मेहता की रिपोर्ट हरिहरगंज पलामू। पिपरा प्रखण्ड के बभंडी पंचायत अंतर्गत घवतर गांव में डॉ भीमराव अंबेडकर नव युवक संघ समिति एवं बाल टीम द्वारा रविवार को संत रविदास की 643वीं जयंती पर मनायी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिहरगंज-हुसैनाबाद पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता एवं विशिष्ट अतिथि बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शेर अल्ली, हरि यादव, गरीबन दास, विरेंद्र राम, पुनीत अंबेडकर, अजय भारती, उदय राम, चितरंजन अंबेडकर ,वकील अहमद के अलावे कई नेताओं ने महान संत शिरोमणि रविदास जी की श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री मेहता ने कहा कि संत रविदास जी समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए उन्होंने सौहार्द्र और भाईचारे पर जोर दिये थे, जो आज भी प्रासंगिक है। न्याय, समानता और सेवा पर आधारित उनकी सीख प्रत्येक युग में लोगों को प्रेरित करती रहेगी।वही शेर अली ने कहा उनके सिद्धांतों और मूल्यों का अनुकरण करने की जरूरत है। पूरे मानव जाति को जात पात भेदभाव से ऊपर उठकर मानवता व भाईचारे से रहने का संदेश दिया। इनके आदर्शों पर चलकर...

सड़क जाम को लेकर एक्शन मूड मे प्रशासन, हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज से प्रदीप मेहता की रिपोर्ट हरिहरगंज पलामू। प्रखंड के मुख्य सड़क एनएच 98 पर बेतरतीब वाहन खड़ा करने की आदत है तो तत्काल बदल डालिए। दरअसल नासूर बन चुकी जाम की समस्या से निजात दिलाने को हरिहरगंज पुलिस ,प्रशासन एक्शन मोड में आ चुकी है। दो दिनो  से विशेष अभियान का आगाज कर दिया गया। टेंपो स्टैंड, पुरानी बस स्टैंड, सिनेमा हॉल मोड, मछली गली, नया बस स्टैंड, अररुआ मोड  तक बेतरतीब सड़क के किनारे निर्धारित सीमा के बाहर टेंपो, हाईवा, टू व्हीलर, फोर व्हीलर ,ठेला, खोमचा लगाने वालों को भी सख्त हिदायत के साथ हटाया गया। पुलिसिया अभियान से लापरवाह वाहन चालकों, रोड के किनारे लगे दुकानदारों में खलबली मचा दी।सड़क जाम की समस्या के स्थाई समाधान की दिशा में कदम बढ़ाया है। अभियान के दौरान दंडाधिकारी विपिन राय ने बताया की यह विशेष अभियान शुरू किया गया है। जो अगले कुछ दिनों तक अनवरत जारी रहेगा। एस आई अवध किशोर पांडे ,सोनू कुमार दास ने पुलिस टीम के साथ अभियान चलाते हुए तकरीबन 100 वाहन समेत निर्धारित दायरे के बाहर खड़ा ठेला, टेम्पो, खोमचा व अन्य दुकान लगाने वालों को ह...

एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन ,पलामू

Image
युवा एवं खेल मंत्रालय (भारत सरकार) के नेहरू युवा केन्द्र पलामू झारखंड के द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय एकता शिविर 2020 का आयोजन स्थानीय दीनदयाल उपाध्यक्ष टाउन हॉल में दिनांक 3.02.2020-07.02.2020 तक किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में पूरे भारत वर्ष के 15 राज्य के 20 जिलों से 274 प्रतिभागी का आगमन हुआ है।साथ ही कला एवं सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार वेस्ट जोन उदयपुर से 84 गोवा के कलाकारों एवं संगीत नाटक एकेडमी नई दिल्ली के कलाकारों का आगमन हुआ है। इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य युवाओ को एक मंच प्रदान करना जिससे जो युवा के प्रतिभा को निखारना है जिस से वो राष्ट्र निर्माण मे अपना महत्पूर्ण भूमिका निभा सके।साथ ही देश के विभिन्न राज्यो के रहन सहन, खान पान वाद विवाद , चर्चा , भाषा एवं कला संस्कृति के के बारे मे चर्चा होगा। सभी एक दुशरे के बारे मे जानकारी एकत्रित करेंगे एवं आदान प्रदान करेंगे।और आपसी भाईचारा बढ़ सके। जिस से स्वामी विवेकानंद जी के सपनो का भारत बन सके। इस कार्यक्रम मे असम, दिल्ली , बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, सिक्कीम,गोआ,छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, आंध्र ...

देसी कट्टे के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, छतरपुर

Image
छतरपुर, पुलिस ने देसी कट्टा और ज़िन्दा कारतूस के साथ 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है  छत्तरपुर थाना क्षेत्र इलाके में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे दोनों अपराधी,छत्तरपुर SDPO शम्भू सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई कर किया गया गिरफ्तार ।

सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य मे स्मार्ट कोचिंग सेंटर मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज से प्रदीप मेहता की रिपोर्ट हरिहरगंज पलामू । अररूआ मोड़ के समीप मेन रोड़ स्थित स्मार्ट कोचिंग सेंटर के द्वारा सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन हरिहरगंज पूर्वी जिप सदस्य कमला देवी, मुखिया रिणु देवी, पंसस रामजी पासवान, राजेश जायसवाल, अरविंद पासवान व कमलेश यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित व फीता काटकर किया। इस दौरान कोचिंग सेंटर द्वारा सभी अतिथियों को माला पहनाकर व उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुखिया रिणु देवी ने कहा कि जीवन में संगीत का बड़ा ही मधुर संबंध है। जी प्रतिनिधि कमलेश कुमार यादव ने कहां की सांस्कृतिक कार्यक्रम से समाज में आती है समरसता। कोचिंग सेंटर के संचालक जितेंद्र  गुप्ता ने संबोधित करते हुए विद्यार्थियों के को कहा कि शिक्षा विकास की कुंजी है। आज के युग में अशिक्षित व्यक्ति पशु के समान है। सरकार भी सभी के लिए शिक्षा का समान अधिकार दिया है । वही कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक गीत- नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौ...