विद्यालय मे आपदा प्रबंधन पर बचाव की दी गई जानकारी,हरिहरगंज
हरिहरगंज से प्रदीप मेहता का रिपोर्ट
हरिहरगंज पीपरा पलामू । पिपरा प्रखंड के स्तरोन्नत उच्च विद्यालय पिपरा में बुधवार को जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह यादव के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को आपदाओं और इसके प्रभावों एवं आपदा नुकसान को कम करने के लिए किए जाने वाले उपायों के बारे में बच्चों को जागरूक किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान आपदा जोखिम न्यूनीकरण की तकनीकों का प्रदर्शन टीम के द्वारा किया गया। और साथ ही लोगों को आपदाओं के जोखिम को कम करने के लिए जागरूक भी किया गया। विद्यालय में आयोजित कायक्रम के दौरान जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी जयराम सिंह यादव, अग्निशमन अमरजीत सिंह ने बच्चों को आपदाओं से बचाव की जानकारी दी।टीम के सदस्यों ने बच्चों के अलावा अध्यापकों को भी प्राकृतिक जोखिमों और आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़, आग, वज्रपात और इनसे बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी। स्कूल के प्रधानाध्यापक विजय राम ने कार्यक्रम के आयोजन हेतु टीम का आभार जताया। इस मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुबोध कुमार राय, बीपीओ ओमप्रकाश, प्रधानाध्यापक विजय राम सहित कई लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment