प्रखंड मुख्यालय में रोजगार मेला का आयोजन, नौडिहा बाजार

नौडिहा बाजार, नौडिहा थाना के सामने रोजगार मेला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अभय कुमार, प्रखण्ड प्रमुख फुलवा देवी  ,उपप्रमुख मनोज कुमार,प्रशिक्षु एस आइ प्रभात राय JSLPS के जिला प्रबंधक नवल किशोर  ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया JSLPS के तहत DDU GKY के अंतर्गत 18 से 35 वर्ष के बीच के युवा व यूवतीयो  को हर तरह के ट्रेड मे प्रशिक्षण कर उसे रोजगार दिलाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया जिसमे 250 लोगों ने रजिस्ट्रेशन अपना कराया , रजिस्ट्रेशन के कुछ ही दिन बाद अपना प्रशिक्षण कर सकेंगे प्रशिक्षण के दौरान सारी सुविधाएं जैसे रहना, खाना ,ड्रेस क़िताब  मुफ्त में  दिलाया जाता हैं और प्रशिक्षण के बाद 100%  जाँब मुहैया कराया जाता हैं  इस मौके पर प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक प्रदीप खलखो समुदायिक समन्वयक प्रभात रंजन पाण्डेय, मकबुल अंसारी, पंकज कुमार सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित हुए

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार