300 विद्यार्थियों को स्कूल परिवार की ओर से मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, हरिहरगंज
स्थानीय ल्यूमिनस मेंटर्स एकेडमी हरिहरगंज - महाराजगंज में गुरुवार को स्कूल के निदेशक डॉ सत्येंद्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सम्मान- समारोह का आयोजन किया गया। इसमें गत दिनों विद्यालय में करवाई गयी विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय के कक्षा एक से नवम तक के भाग ले रहे 300 विद्यार्थियों को मेडल व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। निदेशक श्री शर्मा ने बताया कि स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक विज्ञान के विभिन्न मॉडलों का प्रदर्शन किया था। उन्होंने बताया कि स्कूल के लिए बहुत खुशी की बात है, की वीद्यार्थियों ने स्कूल का नाम रोशन किया। इस अवसर पर अतिथियो ने मॉडल प्रस्तुत करने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। इसलिए इस प्रकार की प्रतियोगिता में अधिक से अधिक बच्चों को भाग लेना चाहिए। इसके साथ-साथ इन बच्चों को तैयार करने वाले अध्यापकों को भी बधाई देते हैं। इस मौके पर प्रधानाचार्य टीएन सिंह, शिक्षक नागेंद्र मिश्रा, एकेडमी इंचार्ज मृत्युंजय कुमार सिंह, सिराज हसीब, सुमन परमार, जितेंद्र पांडेय, दिलीप पांडेय, जनार्दन यादव सहित सैकड़ों स्कूली बच्चें सहित अभिभावक और गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment