सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत मुफ्त चिकित्सा शिविर व मछरदानी का वितरण,नौडिहा बाजार
नौडिहा बाजार - 134वीं वाहिनी सी० आर० पी० एफ द्वारा आज सिविक एक्शन प्रोग्राम वर्ष के तहत अतिपिछड़ा गाँव डगरा, अंतकला,अन्तखूरद, मौहरी,जमुना, एवं घंसा मे कमांडेंट 134 बटालियन अरुण देव शर्मा के नेतृत्व मे गरीब जनता के बिच मछरदानी वितरण किया साथ ही वृद्ध ब्यक्तियों को 134 बटालियन के डा० चंदन कुमार, एसएमओ द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाकर स्वास्थ्य जाँच किया तथा उन्हें मुफ्त दवाई वितरण किया इस मौके पर अरुण देव शर्मा ने जनता को मलेरिया व अन्य प्रकार के बिमारी से बचाव के सबधं तथा अपने जीवन स्तर को बेहतर बनाने व शिक्षा के प्रति अपने बच्चों को जाग्रति करने असमाजिक तत्वों द्वारा सरकार के प्रति फेलाए जाने वाली झूठ अपवाह से बचने तथा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लाभकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने को कहा इस मौके पर उप पुलिस अधिक्षक अरुण कुमार, उप कमांडेंट राजमोहन सिंह ,निरिक्षक दीपक कुमार, नौडिहा थाना प्रभारी विरेन्द्र पासवान, सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित हूए
Comments
Post a Comment