माँ शबरी जयंती पर निकला कलश यात्रा, हरिहरगंज
हरिहरगंज पलामू । प्रखंड क्षेत्र के ढाब कला गांव में भगवान श्री राम के अनन्य भक्त माता शबरी की जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई। इसकी शुरुआत गांव के पूजा स्थल से सोमवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकालीगई। गाजे-बाजे के साथ राजद के प्रदेश महासचिव सह हरिहरगंज पूर्वी जीप प्रतिनिधि कमलेश कुमार यादव, मुखिया सुनील भुइयां तथा पूर्व मुखिया चंदा देवी के नेतृत्व में निकाली गई। शोभायात्रा में आसपास के सैकड़ों महिला पुरुष शामिल हुए। कलश यात्रा पूजा स्थल से शुरू होकर देवी मंदिर होते हुए एनएच 98 के रास्ते बटाने नदी घाट पहुंची। जहां विधिवत मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरकर पूजा स्थल पर स्थापित किया गया। साथ ही भगवान राम, लक्ष्मण, माता शबरी की मूर्ति स्थापित की गई। राजद नेता श्री यादव ने माँ शबरी जयंती के अवसर पर जलयात्रा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भक्त और भगवान का प्रतीक थी माता शबरी। भक्त और भगवान का स्नेह क्या होता है ,यह बात रामायण में शबरी और प्रभु श्री राम का एक अनोखा उदाहरण है। मुखिया सुनील भुईयां ने कहा कि भक्त माता शबरी का जूठन भगवान श्री राम ने ग्रहण किया था। यह धार्मिक ग्रंथों में भी वर्णन किया गया है। साथ ही कहा कि आने वाले समय में दलित वर्ग के लोग शिक्षा पर विशेष रूप से चिंतन करने का काम करें । कलश यात्रा में कमलेश कुमार यादव , सुनील भुईयां , चंदा देवी, नंदू यादव , उमेश यादव, महानंद यादव, उदय यादव , योगेंद्र मेहता अलावे आदर्श नवयुवक भुइयां समाज कल्याण समिति के सदस्यों सहित सैकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल हूए
Comments
Post a Comment