प्रखण्ड क्षेत्र के कई जगहो पर संत रविदास की 643 वी जयंती मनायी गई, हरिहरगंज

हरिहरगंज से प्रदीप मेहता की रिपोर्ट
हरिहरगंज पलामू। पिपरा प्रखण्ड के बभंडी पंचायत अंतर्गत घवतर गांव में डॉ भीमराव अंबेडकर नव युवक संघ समिति एवं बाल टीम द्वारा रविवार को संत रविदास की 643वीं जयंती पर मनायी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिहरगंज-हुसैनाबाद पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता एवं विशिष्ट अतिथि बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शेर अल्ली, हरि यादव, गरीबन दास, विरेंद्र राम, पुनीत अंबेडकर, अजय भारती, उदय राम, चितरंजन अंबेडकर ,वकील अहमद के अलावे कई नेताओं ने महान संत शिरोमणि रविदास जी की श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री मेहता ने कहा कि संत रविदास जी समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए उन्होंने सौहार्द्र और भाईचारे पर जोर दिये थे, जो आज भी प्रासंगिक है। न्याय, समानता और सेवा पर आधारित उनकी सीख प्रत्येक युग में लोगों को प्रेरित करती रहेगी।वही शेर अली ने कहा उनके सिद्धांतों और मूल्यों का अनुकरण करने की जरूरत है। पूरे मानव जाति को जात पात भेदभाव से ऊपर उठकर मानवता व भाईचारे से रहने का संदेश दिया। इनके आदर्शों पर चलकर मानव जीवन खुशहाल बन सकता है।इस अवसर पर अमित कुमार, अंकित कुमार ,प्रमोद कुमार ,बिरजू राम, हरदेव राम, दशरथ राम ,अरविंद राम, लव कुश राम, नागेन्द्र कुमार, अभिषेक अभिराग, शैलेंद्र कुमार, पंकज राणा, सोनूराज, प्रेमी अवधेश, राहुल कुमार, पप्पु कुमार, राहुल राज विवेक कुमार सहित कई लोग सामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार