आजम एण्ड सन्स मोबाइल ऐसेसरीज दुकान का उध्दाटन, हरिहरगंज


हरिहरगंज से प्रदीप मेहता की रिपोर्ट
 हरिहरगंज पलामू । हरिहरगंज मेन बाजार, दुर्गा मंदिर के समीप मदीना मार्केट में आजम एंड सन्स एसेसरीज शॉप मोबाइल नामक प्रतिष्ठान का सोमवार को उद्घाटन किया गया। उद्घाटन मुख्य  युवा नेता सह समाजसेवी इरफान शाहिद द्वारा फीता काटकर किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि हरिहरगंज जैसे छोटे से जगह में इस तरह का प्रतिष्ठान खुलने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। अब उन्हें होलसेल व रिटेल खरीदारी के लिए बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। ऐसे दुकान का शुरुआत होना एक अच्छा संकेत है। साथ ही युवा वर्ग को व्यवसाय से जुड़ने से समाज और समृद्ध होगा। वहीं दुकान के प्रोपराइटर सुहेल आजम व मो शादाब आजम ने बताया कि दुकान में सभी तरह के मोबाइल एसेसरीज पार्ट्स होलसेल व रिटेल में कम दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। मौके पर महताब शाहिल उर्फ बबलू, मो आदिल, मो ताबीज़, राजू, शबीर अहमद, मो राजा आदि  मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार