विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन, नौडिहा बाजार
नौडिहा बाजार- नौडिहा प्रखण्ड कार्यालय में आज विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अभय कुमार, प्रशिक्षु एस आई प्रभात रंजन राय, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नन्दलाल महतो ,बीपीएम प्रदीप खलखो बालविकास विभाग प्रवेक्षिका गीता चोरसिया ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर इसका शुरुआत की इस दौरान पदाधिकारीयो ने सशक्तिकरण को लेकर अपना अधिकार और बाल मजदूर, पोस्को एक्ट ,दहेज उत्पीड़न सहित अन्य कानून का जानकारी दी साथ ही कहा कि अगर आपको कोई किसी भी प्रकार से सत्ता रहा है या किसी तरह का समस्या हो तो खुलकर प्रशासन के सामने अपनी बाते रखें प्रशासन आपके साथ खड़ा है करवाई के लिए सदैव तैयार है।
इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि रुप में जुडिशियल फस्ट कलास राजेंद्र प्रसाद एसजिडीएम दिपक कुमार थे जो की किसी कारणवश कार्यक्रम के अन्त मे पहुंचे
Comments
Post a Comment