विधायक कमलेश कुमार सिंह को हरिहरगंज कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
हरिहरगंज पलामू । हरिहरगंज हुसैनाबाद के वर्तमान विधायक सह पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर हुसैनाबाद को जिला व हरिहरगंज को अनुमंडल बनाने, ज़ीरो आरडी नहर का निर्माण कराने की मांग पर राकांपा कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता जाहिर की है । इस पर खुशी जताते हुए शनिवार को हरिहरगंज प्रखंड के राकांपा कार्यकर्ताओं ने बैठक कर विधायक कमलेश कुमार सिंह को को बधाई दी। इस मौके पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव अखिलेश प्रसाद मेहता ने कहा कि वर्तमान विधायक सह पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह के द्वारा मंत्रित्व काल में कई ऐतिहासिक कार्य कराए गए थे। वर्तमान विधायक विकास के लिए कटिबद्ध प्रयत्नशील और संघर्षशील है। आज भी तत्परता के साथ मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री जी से मांग को रखे हैं। जिसपर सीएम ने आश्वासन भी दिया है । हुसैनाबाद जिला और हरिहरगंज को अनुमंडल का दर्जा मिलने पर यहां और भी तेजी गति से विकास होगा । यही कार्यकुशलता से वे विकास की लंबी लकीर को खींचते है। वहीं प्रखंड उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि अपने मंत्रित्व काल में वर्तमान विधायक सह पूर्व मंत्री द्वारा पिपरा, हैदरनगर, मोहम्मद गंज को प्रखंड सहित कई ऐतिहासिक कार्य का निर्माण कराया गया था, जो आज भी क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। बधाई देने वालों में वरिष्ठ नेता राजेश्वर सिंह, अखिलेश प्रसाद मेहता, अजय कुमार सिंह, डॉ लक्ष्मण प्रसाद, मिथिलेश कुमार ,नंदू पासवान, उदय कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार गुप्ता, उदय नारायण विश्वकर्मा, कादिर खान, अकाश कुमार सिंह ,मोहम्मद सागीर आलम, उपेंद्र मेहता आदि का नाम शामिल है।
Comments
Post a Comment