रा०,म०,वि०प्रधानाध्यापक रामनरेश राम अधिकारी के निर्देश के बाद भी महेंद्र सिंह को नहीं दिया प्रभार,मांगा गया सपष्टीकरण, नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार, राजकीय मध्य विद्यालय नामुदाग प्रभारी प्रधानाध्यापक राम नरेश राम का तानाशाही देखने को मिल रहा है ये इतने तानाशाह हो गये है की अपने इगो के सामने बड़े बड़े अधिकारी की बातो को अहवेलना करने लगे है प्रश्नों का जबाब देना उचित नहीं समझते इनके लापरवाही के कारण स्कूल मे बहुत बार चोरी हो चूका हैं,अभिभावक हो या अधिकारी किसी से सिधे बात नहीं करते ,विद्यालय में जरा सा भी रुची नहीं रखते इसी को देखते हुए जिला शिक्षा अधिक्षक मारिया गेरेती तिर्की ने रामनरेश राम को अपना प्रभार सहायक शिक्षक महेंद्र कुमार सिंह को देने कि निर्देश दिया पर अभी तक नहीं दिया इसके बाद पुनः प्रभार नहीं देने का कारणों का स्पष्टीकरण मांगा गया फिर भी स्पष्टीकरण नहीं दिया जिसे साफ तोर से अड़ीयल प्रतीत होता है वहीं इस विषय पर पदाधिकारी ने बताया कि अगर राम नरेश राम अपना प्रभार महेंद्र कुमार सिंह को नहीं दिया तो आगे की सख्त करवाई की जायेगी