जगदीशपुर गांव निवासी ललन भुईया के घर में लगी आग हजारों की संपत्ति जलकर खाक
हरिहरगंज पलामू। थाना क्षेत्र के कुलहीया पंचायत अंतर्गत जगदीशपुर गांव में मंगलवार की देर रात ललन भुईया के घर में आग लग गई। जिसमें कच्चा मकान सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। इस संदर्भ में पीड़ित ने बताया कि रात लग भग 9 बजे वे अपने परिवार संग घर पर ही थे। घर में धुंआ भरने के कारण घर के परिवार बाहर निकले तो देखा कि घर के एक हिस्सा आग में लगा हुआ है। आग देखकर घर लोग चीखने चिल्लाने लगे। घर के लोगों की आवाज सुनकर ग्रामीण भी जाग गए, ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। तब तक पूरा घर जलकर खाक हो गया था। पीड़ित ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है। इस घटना में हजारों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। घर मेंं रखे खाने पीने के सामग्री के अलावे सभी तरह के कपड़े व अन्य सामान जलकर राख हो गए। पीड़िता के सामने रहने खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है। बुधवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने पर पंचायत के मुखिया मथुरा रजक पहुंच कर पिड़त परिवार को हर संभव मदद करने की बात कही। मौकेे पर सुनील कुमार मेहता, वार्ड सदस्य लखपति देवी, बालेश्वर भूईया, सत्येंद्र भुइया, संजय भूईया ,राकेश मेहता, गुरुदेव मेहता सहित गांव केे कई लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment