किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,पीपरा
हरिहरगंज पिपरा पलामू। पिपरा थाना क्षेत्र के दलपतपुर पंचायत अंतर्गत चपरवार गांव निवासी मिथलेश भुईया के 17 वर्षीय पुत्री शोभा कुमारी ने परिजनों से नाराज होकर शनिवार को फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना लगभग 10 बजे दिन की बताई जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि उसके परिजन काम करने के लिए बोलते थे। जिससे नाराज होकर उसने यह घटना का अंजाम दिया है। साथ ही लोगों ने बताया कि जिस समय लड़की ने अपने घर में ही फांसी लगाई। उस वक्त उसके परिजन महुआ चुनने घर से बाहर गए थे। सूचना मिलते ही पिपरा थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची, और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया। थाना प्रभारी अभिजीत गौतम ने बताया कि यह घटना हत्या है कि आत्महत्या यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जो भी तथ्य आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment