खैरा गांव स्थित देवी मंदिर से नवरात्र पाठ को लेकर निकली भव्य कलश शोभायात्रा
हरिहरगंज पलामू। हरिहरगंज से सटे कुटुंबा थाना क्षेत्र के महाराजगंज पंचायत अंतर्गत खैरा गांव स्थित देवी मंदिर परिसर में नवरात्र पाठ को लेकर मंगलवार को श्रद्धालुओं ने भव्य कलश शोभायात्रा निकाली। आचार्य वैद्य ब्राह्मणों ने अहले सुबह से ही विधि विधान के साथ कलश पूजन करा कर कलश यात्रा का शुभारंभ कराया। बैंड बाजे, जय श्री राम के जयकारे एवं राम के भजन व कीर्तन के साथ मंदिर प्रांगण से निकली शोभायात्रा खैरा, बसडीहा गांव का भ्रमण कर हुए बतरे नदी घाट पहुंची। जहां से श्रद्धालु अपने अपने कलश में जल भरकर भ्रमण करते हुए बसडीहा देवी मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए, खैरा देवी मंदिर परिसर पहुंचे। जहां पंकज वैद्य, सुभाष वैद्य, सरवन वैद्य, विजय मिश्र सहित अन्य ब्राह्मण पंडितों ने वैदिक मंत्रोचारण के बीच सभी कलश को स्थापित कराया। पंकज वैद्य ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन होने से यहां के आम लोगों में सुख शांति मिलेगी। साथ ही कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए नवरात्र पाठ का होना जरूरी है भारतीय संस्कृति में धर्म एक अतुलनीय वरदान की तरह है। वही सरवन कुमार वैद्य ने कहा कि यह नवरात्र पाठ 9 दिनों तक चलेगा 21 अप्रैल को संपन्न होगा। कलश शोभायात्रा को सफल बनाने में भाजपा नेता सूर्यांशु सिंह, सुमित श्रीवास्तव, चंदन प्रजापति के अलावे विनय पासवान, सुनील कुमार मेहता, राकेश रंजन मिश्र, प्रदीप बैद, रंजीत कुमार, अनिल कुमार, पवन कुमार, दिलीप कुमार, पंसस मदन चंदगुप्ता, रंजीत प्रसाद, राजलू कुमार, सुरेंद्र राम, रोहित सिंह सहित आसपास के ग्रामीणों का योगदान सराहनीय रहा।
Comments
Post a Comment