पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का फाइनल मैच खड़कपुर टीम ने 15 रनो से जीता
हरिहरगंज पलामू। प्रखंड क्षेत्र के खड़गपुर गांव स्थित मैदान में आयोजित पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का फाइनल मैच शुक्रवार की रात्रि में खेला गया। टूर्नामेंट मैच के फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सह आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने फीता काटकर किया। आयोजित मैच का फाइनल मैच न्यू स्टार क्रिकेट क्लब भांवर व इलेवन क्रिकेट क्लब खड़गपुर के बीच खेला गया। खड़गपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 91 रन बनाया। जिसके जवाबी पारी खेलते हुए न्यू स्टार क्रिकेट क्लब भांवर की टीम ने 76 रन पर ही सिमट गई। इस तरह से टूर्नामेंट मैच का फाइनल मैच इलेवन क्रिकेट क्लब खड़कपुर की टीम ने 15 रनो से विजय हुआ। मौके पर पूर्व विधायक श्री मेहता ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से मानसिक विकास के साथ -साथ शारीरिक विकास भी होता है। खेलों से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में निखार आता है।साथ ही कहा कि खेल से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है। और स्थानीय खेलों में प्रतिभाग करने वालेे प्रतिभागियों को बड़े स्तर पर भी खेलने का मौका मिलता है। टूर्नामेंट मैच के आयोजक सुजल सीमेंट स्टोर खड़कपुर सह मुखिया प्रत्याशी अजीत कुमार मेहता ने कहा कि खेल में हार जीत तो लगा रहता है। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। मौके पर मृत्युंजय मेहता, रामराज मेहता, डॉ जितेंद्र मेहता, अशोक राम, विजय मेहता, केदार मेहता, महानंद यादव, ललन यादव, अनिल यादव, रामराज यादव, विनय विश्वकर्मा, परसू विश्वकर्मा, कृष्णा गुरुजी, अनिल कुमार, अरविंद कुमार, गोविंद कुमार ,आयुष भारती सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। जानकारी के लिए आपको बता दूं कि खेल के दौरान खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों को हौसला बढ़ाने के लिए आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था।
फोटो। टूर्नामेंट मैच में संबोधित करते पूर्व विधायक उपस्थित अन्य
Comments
Post a Comment