हरिहरगंज में गहनों की सफाई कराने के नाम पर 4 लाख की ठगी
हरिहरगंज पलामू। गहनों की सफाई के नाम पर ठगी का गोरखधंधा जोरों पर है। आए दिन ऐसे कई ऐसे गिरोह हैं, जो आपके घर आकर आभूषणों को चमकाने के नाम पर आपके कीमती गहनों की चोरी कर रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण हरिहरगंज शहर के शौंडिक मुहल्ला निवासी अवध प्रसाद शौंडिक घर का है। अवध प्रसाद शौंडिक ने बताया कि गुरुवार की दोपहर एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति आकर महिलाओं को बताया कि हम सीधे कंपनी से आए हैं गहनों (जेवरातो) को सफाई कर चमकाने के नाम पर घर की महिलाओं से जेवर को हाथ में लेकर आभूषणों को साफ करने लगा। इसी बीच महिओ ने गहनों को मांगने लगी। तभी एक युवक बाइक चालू किया, दूसरा युवक ने तौलिए में सारे गहने लेकर फरार हो गया। अवध प्रसाद शौंडिक ने बताया कि सोने के गहने लगभग चार लाख रुपए कीमत का था।जिसे ठगों ने लेकर फरार हो गया। वहीं उन्होंने बताया कि उक्त ठगों को मोटरसाइकिल के पीछे पीछे कुछ दूरी पर दौड़ते हुए गया। लेकिन पकड़ में नहीं आया। इस संबंध में भुक्तभोगी ने हरिहरगंज थाना में अज्ञात ठगों के विरुद्ध आवेदन दिया है। इससे पहले घटना की सूचना के बाद पुनि सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।
फोटो। गाने का जानकारी देते अवध प्रसाद शौंडीक
Comments
Post a Comment