राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव को मिली जमानत, कार्यकर्ताओं में खुशी,नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार पलामू। शनिवार का दिन लालू परिवार और राजद समर्थकों के लिए बेहद खुशी का दिन रहा। चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू यादव को जमानत मिल गई है। दुमका कोषागार मामले में उन्हें जमानत मिली है। अब लालू यादव जेल से बाहर आ सकेंगे। इस खबर के मिलते ही नौडीहा राजद प्रखंड कार्यकर्ताओं और नेताओं में खुशी की लहर है। प्रखण्ड अध्यक्ष बसंत सिंह, नेता आलोक यादव ने कहा कि गऱीबों के मसीहा लालू प्रसाद को ज़मानत मिलने पर सर्वत्र ख़ुशी की लहर है। बिहार-झारखंड प्रदेश एवं देश को लालू जी की कमी खल रही थी। माननीय न्यायपालिका के प्रति राजद परिवार आभार व्यक्त करते हैं। न्याय की जीत हुई है और वंचितों की आवाज़ अब बाहर आ रहे हैं। हालांकि राजद कार्यकर्ताओं ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए। कोरोना गाइडलाइन नियमों को ख्याल रखते हुए सादगी तरीके से खुशी का इजहार किया। खुशी झार करने वालों में राजद नेता ज्वाला यादव,प्रमोद यादव,जितेंद्र, बिपिन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार