बभंडी पंचायत के ग्राम धवतर देवी मंदिर में रामनवमी पाठ को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा
पिपरा पलामू। पिपरा प्रखंड क्षेत्र के बभंडी पंचायत अंतर्गत ग्राम धवतर देवी मंदिर में रामनवमी पाठ को लेकर सोमवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा में गांव सहित पंचायत के सैकड़ों महिला-पुरुष देेेेवी मंदिर प्रांगण से कलश लेकर गाजे बाजे के साथ भ्रमण करते हुए, बतरे नदी पहुंचा। जहां पंडित भूषण पांडे द्वारा विधिवत वैदिक मंत्र उच्चारण से पूजा अर्चना कर कलश में जल भरकर पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुुुुनः देवी मंदिर परिसर पहुंचकर कलश का स्थापना किया गया। कलश शोभा यात्रा के क्रम में भक्तों द्वारा जय श्री राम के नारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में गूंज उठा। कलश यात्रा के दौरान समाजसेवी पिंटू सिंह ने सभी श्रद्धालुओं के बीच मास्क का वितरण किया। साथ ही कहा स्वच्छ समाज के निर्माण के लिए संस्कार का होना जरूरी है। भारतीय संस्कृति मेंं धर्म एक अतुलनीय वरदान की तरह है। पूजा पाठ से भक्ति का संचार होता है। वहीं पंचायत के मुखिया जगन्नाथ सिंह ने कहा कि जो मनुष्य शुद्ध मन से नवरात्र में पूजा पाठ करता है, उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है। विजय प्रजापति नेे बताया कि यह पाठ नव दिनों तक सामूहिक आयोजित होंगे। कलश यात्रा में कमलेश प्रजापति, पिंटू मेहता, समोद राम,दीपक कुमार, धीरेंद्र कुमार, सूरज कुमार, सुनील प्रजापति सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।
फोटो। कलश यात्रा के बाद जानकारी देते
Comments
Post a Comment