हरिहरगंज से अपहृत व्यवसायी सकुशल बरामद

हरिहरगंज पलामू।  थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएचसी के नजदीक एनएच 98 स्थित अनाज गोदाम से अपहृत व्यवसायी को घटना के तीन घंटे बाद पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया । इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि पुलिस टीम ने अपराधियों पर काफी दबाव बना दिया था। पुलिस के दबाव में अपराधी घबरा गये । इसी बीच व्यवसायी उनके चंगुल से फरार होकर पुलिस तक पहुंच गया । उन्होंने कहा कि घटना में प्रयुक्त किया गया उजला रंग के स्कार्पियो JH01AC4597 को बेलौदर से जब्त किया गया है । इसके साथ ही आपराधिक गिरोह की पहचान कर ली गई है । जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस छापेमारी कर रही है । मालूम हो कि बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत कुटुंबा थाना के महाराजगंज निवासी 42 वर्षीय दया सागर प्रसाद को हरिहरगंज नगर पंचायत क्षेत्र बेलोदर मोड एनएच 98 किनारे स्थित उनके गोदाम से रविवार की रात्रि करीब 9:15 बजे  स्कार्पियो सवार अपराधियों ने फिरौती के लिए हथियार के बल पर उस वक्त अपहरण कर लिया था। जब वे गोदाम बंद कर अपने घर लौटने की तैयारी में थे। घटना की सूचना के बाद थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जिसके बाद पुलिस के बढ़ते दबाव को देख अपराधियों ने व्यवसायी को मुक्त कर दिया।  मामले में स्थानीय थाना कांड संख्या 60/21 दर्ज की गई है।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार