हरिहरगंज एनएच 98 सड़क व नाला निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग, नाला बनते ही जगह जगह पर टूट रहे छत
हरिहरगंज पलामू। झारखंड को बिहार से जोड़ने वाले एनएच 98 के किनारे नाला का निर्माण किया जा रहा है।लेकिन लगातार घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किये जाने के कारण नाला बनते ही जगह जगह पर नाला के दीवार समेत नाला का छत टूट रहे हैं। हरिहरगंज के तेंदुआ से बिहार बॉर्डर तक करीब 20 करोड़ की लागत से चार किलोमीटर तक एनएच 98 का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण का कार्य किया जा रहा है। एक तरफ से सड़क बन रहे हैं, तो दूसरी तरफ से उखड़ रहे हैं। साथ ही सड़क के किनारे पर नाला का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन निर्माण कार्य में जो छर्री, सरिया का उपयोग किया गया है, वह बेहद पतला है। और दूर-दूर पर लगाया गया है। जिसे टीक पाना असंभव सा लग रहा है। निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किये जाने पर भाजपा नेता सह समाजसेवी राजीव रंजन ने बताया कि संवेदक द्वारा निर्माण कार्य में निर्धारित मापदंडों का पालन ना कर के अपने हिसाब से ढलाई कर दी गई है जो कि कुछ ही दिनों में टूटकर गिरने चालू हो गए। सड़क व नाला निर्माण कार्य में मिट्टी युक्त बालू व कचरे युक्त छर्री का प्रयोग किया जा रहा है। साथ ही नाला निर्माण के बाद पानी का पटवन भी नहीं किया जाता है। राजीव रंजन ने कहा कि निर्माण कार्य में सुधार नहीं हुआ तो आरटीआई लगाने की बात कही। कुछ ग्रामीणों ने कहा की नाला निर्माण में बगैर पीसीसी किये ही मिट्टी पर आरसीसी किया जा रहा है। जिसे देखने और सुनने वाला कोई भी विभाग के अधिकारी नहीं आते हैं। साथ ही लोकल प्रशासन भी इससे अनभिज्ञता जताते है। जानकारी के लिए आपको बता दूं कि कई जनप्रतिनिधियों द्वारा घटिया सड़क व नाला निर्माण को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया। बावजूद इसके अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब देखना यह है इतनी बड़ी राशि से बन रहे सड़क का क्या हाल होता है। थाना समीप पंच मंदिर के पास नाला निर्माण का पूरा छत टूट कर गिरा हुआ है, जो कभी भी खतरे को आमंत्रण दे रही है।
फोटो। एनएच 98 सड़क के किनारे बने नाले का टूटा हुआ छत व समाजसेवी राजीव रंजन का फाइल फोटो
Comments
Post a Comment