Posts

Showing posts from September, 2020

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर डीआईजी सीमावर्ती थाना क्षेत्र का किया दौरा

Image
 हरिहरगंज पलामू । बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पलामू डीआईजी आरके लकडा ने बुधवार को सीमावर्ती थाना हरिहरगंज का दौरा किया। और उन्होंने चुनाव के जुड़े आवश्यक दिशा- निर्देश दिया। और उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा का चुनाव होने वाला है। ऐसे में सीमावर्ती थाना होने के कारण किसी तरह का कोई बाधा या चुनाव प्रभावित ना हो ऐसे में झारखंड पुलिस भी सहयोग करेगी। इसे लेकर दोनों राज्यों के अंतरराज्यीय बैठक पूर्व में भी हो चुकी है। इस दौरान उन्होंने पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दीपक कुमार को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। इस मौके पर एसआई इंद्रदेव राम, नीतीश कुमार, एएसआई देवेंद्र कुमार सिंह, उमर खान सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थें।

हरिहरगंज BDO जागो महतो ने पीपरा,हरिहरगंज प्रखंड सीडीपीओ का लिया प्रभार

Image
हरिहरगंज पलामू । पलामू उपायुक्त के आदेशानुसार बीड़ीओ हरिहरगंज जागो महतो ने हरिहरगंज प्रखंड कार्यालय में बुधवार को पीपरा, हरिहरगंज प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी का प्रभार ग्रहण कर लिया। छतरपुर दंडाधिकारी सह हरिहरगंज, पीपरा प्रभारी सीडीपीओ रमेश बेदिया ने हरिहरगंज बीड़ीओ जागो महतो को पीपरा, हरिहरगंज प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी का प्रभार दिया। हरिहरगंज बीड़ीओ अपने कार्यों की अतिरिक्त अब पीपरा ,प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी केे कार्यों का भी निष्पादन करेंगे।

जरूरतमंदो के बीच आरएसएस के स्वयंसेवक ने खाद्य सामग्री का किया वितरण, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार:  कोरोना वायरस के इस आपदा में अपने देश का कोई भी नागरिक भूखा न सोए, किसी भी नागरिक को परेशानी का सामना न करना पड़े, इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु सरकार, सेना व समाज के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक भी देशभर प्रयासरत हैं।  देशभर में दस हजार स्थानों पर एक लाख से अधिक स्वयंसेवक विभिन्न सेवा कार्यों को संचालित कर रहे हैं। वहीं शाहपुर व करकटा के आरएसएस स्वयंसेवक ने भी आज गरीब परिवार के बीच निशुल्क खाद्य सामग्री का वितरण किया इस दौरान बिंदा साव,दीपक कुमार,राहुल कुमार,रंजन सहित दो दर्जन से अधिक स्वयंसेवक लोग शामिल हुए

समाजसेवी महाराणा सिंह के प्रयास से बटसारा में लगा नया ट्रांसफार्मर,पड़वा

Image
पड़वा से राजीव तिवारी की रिपोर्ट पंडवा, पलामू: पंडवा प्रखंड क्षेत्र के कजरी पंचायत अंतर्गत ग्राम बटसारा का ट्रांसफर्मर महिनों से खराब था। इससे ग्रामीण किसानों को काफी परेशानी हो रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग ट्रांसफर्मर के लिए वर्तमान विधायक सहित अन्य  जनप्रतिनिधियों से शिकायत की पर किसी नें इसके लिए पहल नहीं की।  ऐसे में ग्रामीणों नें समाजसेवी व कजरी पंचायत के भावी मुखिया प्रत्यासी महाराणा प्रताप सिंह से संपर्क किया। इनके प्रयास से मंगलवार को नया ट्रांसफर्मर लगवाया गया। इससे ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की। महाराणा प्रताप सिंह नें कहा कि कोई भी समस्या बड़ा नहीं होता। सिस्टम के साथ काम करने से विभाग भी आगे बढ़कर जनता के कार्य को करती है। जरूरत है जनप्रतिनिधियों को गांव में घुमने व जनता के समस्याओं को समझ कर उनका समाधान कराने का। मौके पर उपेन्द्र सिंह,गुड्डू सिंह , बिपिन सिंह, अमित सिंह, रामनेह सिंह, प्रदीप कुमार, विजय कुमार , मनीष सिंह , शिवपूजन सिंह,ओमप्रकाश सिंह,अविनाश सिंह,रवि सिंह जुली,नंदू कुमार , रामरेश सिंह , रिंटू सिंह , जशवंत सिंह आदि मौजूद थे।

पंडवा में दो चोर चार बाइक के साथ गिरफ्तार, भेजे गए जेल,पड़वा

Image
पड़वा से राजीव तिवारी की रिपोर्ट पंडवा(पलामू ): रविवार की शाम पंडवा पुलिस नें  वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइक चोर लोहड़ा ग्राम निवासी अनिल कुमार उर्फ गोरा भुइयां पिता रामराज भुइयां व बबन पासवान पिता राजेश पासवान को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। दोनों के निशानदेही पर चोरी के चार बाइक भी बरामद कर ली गई है। मालूम हो कि रविवार की शाम पंडवा पुलिस दुर्गावती नदी पुल के समीप वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी बीच पल्सर JH03F2534 पर उक्त दोनों मेदिनीनगर से लोहड़ा घर की ओर आ रहे थे। पुलिस चेकिंग देख दोनों बाइक से भागने लगे। पुलिस नें पीछा कर गिरफ्तार कर थाना ले आई।  पूछताछ में चोरों नें बताया कि यह पल्सर चोरी की ही। पूछताछ के क्रम में अन्य बाइक चोरी करने वाले गिरोह में संलिप्तता कबूल की। वहीं दोनों गिरफ्तार चोरों के निशानदेही पर तीन अन्य बाइक JH03C2808 स्पलेंडर, JH03D1457 पैशन प्रो एवं एक बिना नंबर का नया अपाची भी बरामद कर ली गई। सभी बाइक गांव में ही झाड़ी में छिपाकर रखा गया था। थाना प्रभारी श्यामलाल हांसदा नें बताया कि ये लोग मेदिनीनगर और गढ़वा में बाइक चोरी करते थे...

7 निजी क्लिनिक को किया गया सील, पूछताछ के 6 को लिया गया हिरासत में,पलामू

Image
पलामू : उपायुक्त पलामू श्री शशि रंजन के निदेश पर सरकारी अस्पताल के 500 मीटर के दायरे में निजी क्लिनिक संचालन पर बड़ी कार्रवाई शुरू की गयी है। प्रशिक्षु आईएएस श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने आज पलामू के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के समीप  छापेमारी की। उनके साथ सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ केनेडी एवं मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. केएन झा भी थे।  छापेमारी  के दौरान मेदनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के 500 मीटर के दायरे में निजी क्लीनिक संचालन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान 7 निजी क्लिनिक को सील किया गया, जबकि पूछताछ हेतु 6 दुकानदारों को हिरासत में लिया गया है।  जिन निजी क्लिनिकों को सील किया गया, वे मेडिकल स्टोर में गैर कानूनी तरीके से चलाए जा रहे थे।  जानकारी हो कि सरकार के आदेशानुसार कोई भी  सरकारी डॉक्टर सरकारी अस्पताल के 500 मीटर के दायरे में निजी तरीके से प्रैक्टिस नहीं कर सकते हैं।  प्रशिक्षु आईएएस दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि लोगों की शिकायत मिल रही थी कि अस्पताल परिसर के आसपास सरकारी डॉक्टर निजी तरीके से ...

भीतीहा गांव डीलर पर लाभुको ने लगाया मनमानी का आरोप,हरिहरगंज

Image
 हरिहरगंज से प्रदीप मेहता की रिपोर्ट  हरिहरगंज पीपरा पलामू । प्रखण्ड अन्तर्गत दलपतपुर पंचायत के भितिहा गांव के जनवितरण के दुकानदर के खिलाफ लाभुक ग्रामीणों ने राशन वितरण में गड़बड़ी का लगाया आरोप है। ग्रामीण उषा कुंवर, कमला देवी, प्रभा देवी, सविता देवी, ललिता देवी, मनीता देवी, रीता देवी, देवपतिया कुंवर सहित कई महिलाओं ने पीडीएस संचालक महामाया स्वयं सहायता समूह पर मनमाने ढंग से राशन वितरण करने का आरोप लगाया है । ग्रामीणों ने डीलर पर कम राशन देने की बात कही। पीडीएस लाभुक महंगी कुंवर, शांति देवी, सुनीता देवी, फुलवा देवी,ललिता देवी, सर्जुन भुइयां, कुंती कुंवर,सविता देवी, रीता देवी, दुलारी देवी, उषा कुंवर,देवपतिया कुंवर आदि ने बताया कि डीलर द्वारा कम राशन दिया जाता हैं। इस संबंध में महामाया स्वयं सहायता समूह के डीलर ने बताया कि पूर्व डीलर उषा कुंवर द्वारा साजिश के तहत कार्डधारियों को गुमराह कर गलत और झूठा आरोप लगाया जा रहा है जो बेबुनियाद है। बहरहाल इस मामले में ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोप कितना सही या गलत हैं यह जांच का विषय है।

दुर्गा पूजा को लेकर नई कमेटी की गठन किया नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार: दुर्गा पूजा को लेकर नई कमेटी गठन करने के लिए कल शाम को बैठक की गई करोना काल में धूमधाम से पूजा एवं साथ ही नई कमेटी गठन को लेकर चर्चा की गई जिसका संचालन काशी प्रसाद ने की हालांकि  करोना का मद्देनजर देखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं करने का फैसला किया गया साथ ही पूजा के दौरान सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखने की बात कही गई वहीं पुजा समिति अध्यक्ष अमरेश श्रिवास्तव, उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता व बब्लू गुप्ता ,सचिव रामजी प्रसाद, कोषाध्यक्ष रामजी प्रसाद (पिन्टू) सहित 15 सदस्यीय कमेटी की गठीत किया गया

मानदेय तथा ड्रेस के लिए जलसहियायों ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा,हरिहरगंज

Image
 हरिहरगंज से प्रदीप मेहता की रिपोर्ट हरिहरगंज पलामू । झारखंड राज्य जलसहिया कर्मचारी संघ की प्रखंड इकाई ने सोमवार को बीडीओ जागो महतो को आवेदन देकर बकाया मानदेय तथा ड्रेस उपलब्ध कराने की मांग की है । प्रखंड अध्यक्ष वीणा कुमारी के नेतृत्व में दिए गए आवेदन में कहा गया है।  गत सन् 2011 से अब तक जल सहिया सरकार की सभी कार्य को बढ़ चढ़ कर सफल बनाया है । स्वच्छता अभियान के दौरान शौचालय निर्माण कार्य तथा कोरोना काल में भी महत्वपूर्ण कार्य किया है । इसके बावजूद अभी तक मात्र चार माह प्रतिमाह एक हजार की दर से मानदेय मिला है । वहीं एक बार ही ड्रेस दिया गया है । जल सहियायों ने अविलंब बकाया मानदेय भुगतान करने तथा ड्रेस की मांग की है । इस अवसर पर सचिव कलावती देवी, कोषाध्यक्ष रेणु देवी सहित कई जल सहिया उपस्थित थें ।

हरिहरगंज झामुमो प्रखंड कमेटी का हुआ विस्तार

Image
 हरिहरगंज पलामू । शहरी क्षेत्र के अररूआ खुर्द स्थित पार्टी कार्यालय में सोमवार को बैठक कर झामुमो प्रखंड कमेटी का बिस्तार किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार सिंह व संचालन प्रखंड सचिव रामपुकार सिंह ने की। बतौर मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो के वरिष्ठ नेता अतहर हुसैन भी मौजूद थें। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने कहा कि राज्य द्वारा चलाए जा रहे, जनकल्याणकारी योजनाओं को कार्यकर्ता गांव-गांव में जाकर लोगों को बताएं और संगठन को मजबूत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। साथ ही एक सप्ताह के अंदर पंचायत कमेटी का विस्तार करें। उन्होंने नव नियुक्त युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी विजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष कपिलदेव ठाकुर, मुकेश सिंह, प्रमोद कुमार, सत्येंद्र मेहता, उप सचिव रणधीर कुमार पटेल, महिला मोर्चा सोनामति देवी, किसान मोर्चा नरेश यादव के साथ ही सभी पंचायतों के सभी नवनियुक्त पंचायत अध्यक्ष व सचिव को प्रमाण- पत्र दिया गया।मौके पर धर्मेंद्र ठाकुर, कमलेश यादव, जितेंद्र प्रजापति, गणेश चौधरी, सुरेंद्र राम, मिथिलेश भुईयां, पवन सिंह, छोटन पास...

कोरोना काल में बेहतर कार्य के लिए जेएसजेयू पलामू को मिला प्रशस्ति पत्र ,पलामू

Image
पलामू: जेएसजेयू पलामू इकाई की बैठक बैठक में अक्टूबर एवं नंबर माह में कार्यकम की रूप रेखा तय की गयी।  मौके पर  उपस्थित प्रदेश सचिव वरिष्ट पत्रकार सतीश चंद्र मिश्रा ने सुझाव देते हुए कहा कि पत्रकारों के लिए पत्रकारिता प्रशिक्षण अनिवार्य है।  अतः होने वाली प्रत्येक बैठक मैं आधा घंटा पत्रकारिता प्रशिक्षण के लिए सुनिश्चित हो। जिसमें समाचार संकलन के साथ समाचार लेखन पर प्रमुख फोकस किया जाए। उन्होंने कहा कि संगठन का सशक्त होना भी अत्यंत जरूरी है। जब संगठन सशक्त होगा तभी हम अपनी बातों को मजबूती के साथ रख सकेंगे। जेएसजेयू के प्रदेश उपाध्यक्ष वरिष्ट पत्रकार संजय पांडेय ने कहा कि झारखंड स्टेट जर्नलिस्ट्स यूनियन का गठन ही आंचलिक पत्रकारों के सशक्तिकरण के लिए हुआ है।  यूनियन अपने स्थापना काल से ही अपनी भूमिका को बखूबी निभा रही है। कोरोना काल के दरमियान संगठन से जुड़े पत्रकार साथियों ने कोरोना योद्धा के रूप में बढ़ चढ़कर अपनी भूमिका का निर्वहन किया है। उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि आंचलिक पत्रकारों के लिए पत्रकारिता प्रशिक्षण पर मुख्य...

नागरीय सुविधा के बिना होल्डिंग टैक्स की वसूली उचित नहीं - विधायक ,हरिहरगंज

Image
हरिहरगंंज :  हरिहरगंज नगर पंचायत में नगर वासियों से होल्डिंग टैक्स की वसूली करना उचित प्रतीत नहीं होता क्योंकि टैक्स देना या वसूलने का अधिकार तब होता जब हरिहरगंज नगर पंचायत के द्वारा नगर वासियों को सुविधा प्रदान की जाति या फिर सुविधा कर का निर्धारण कर लिया गया होता ।जबकि अभी तो नगर पंचायत का न तो चुनाव हुआ है और नहीं पूर्ण रूप से यह काम कर रहा है । उक्त बातें हरिहरगंज - हुुुसैैैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कही । उन्होंने दूरभाष पर इस आशय की     जानकारी देते हुए कहा कि हरिहरगंज नगर वासियों को इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है विधायक उनके साथ हैं ।हरिहरगंज नगर पंचायत पहले नगर वासियों को सुविधा प्रदान करें ,चुनाव हो जाए तब टैक्स की बात करें ।

पं० दीनदयाल उपाध्याय के जयंती के अवसर पर श्रीपालपुर गांव में तेजस्विनी क्लब द्वारा निकाला गया जागरूकता रैली

Image
 हरिहरगंज से प्रदीप मेहता की रिपोर्ट पीपरा प्रखंड क्षेत्र के श्रीपालपुर गांव में तेजस्विनी परियोजना के तत्वाधान में तेजस्विनी क्लब के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर क्लब के द्वारा पोषण माह सह जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर पीपरा प्रखंड के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अजीत सिंह, फील्ड कोऑर्डिनेटर धनंजय महतो ,अभिमन्यु कुमार तथा कलस्टर कोऑर्डिनेटर लालमुनी कुमारी,  युवा उत्प्रेरक दुर्गावती देवी सहित क्लब के अन्य सदस्यों ने कोविड-19 के गार्ड लाइनों को पालन करते हुए मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंस के पालन करते हुए पोषण माह सह जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान क्लब के द्वारा मटका फोड़ खेल का भी आयोजन किया गया।

पुलिस इंस्पेक्टर ने पिंजरे से दर्जनों तोते को कराया आजाद,हरिहरगंज

Image
 हरिहरगंज से प्रदीप मेहता की रिपोर्ट हरिहरगंज पलामू ।  स्थानीय थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दीपक कुमार ने शनिवार को करीब चार दर्जन से अधिक तोता को पिंजरे से आजाद कराया। इस दौरान तोते की चहचहाहट से पूरा थाना परिसर गूंज उठा । इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार की शाम एक व्यक्ति तीन लेयर के पिंजरे में 50 तोता को बंद कर बेचने की नियत से बिहार की ओर जा रहा था । जब उसे रुकने के लिए कहा गया तो वह पुलिस को देख पिंजरा छोड़कर फरार हो गया । बाद में उसमें तोता बंद पाया गया । जिसे थाना लाकर रात्रि में दाना पानी खिलाया गया । अंततः शनिवार की सुबह सभी तोता को पिंजरे से मुक्त कर दिया गया । मौके पर एएसआई सत्येंद्र नारायण सिंह, राजेश भगत कंप्यूटर ऑपरेटर संजय रजक, समाजसेवी राजीव रंजन, उमेश विश्वकर्मा सहित कई पुलिस कर्मी उपस्थित थे

पाँकी, लोन दिलवाने के नाम पर पैसे की वसूली कर रहे नौडीहा बाजार के एक युवक व एक अन्य को पुलिस ने भेजा जेल।

Image
पांकी:- पांकी प्रखंड के केकरगढ़ पंचायत के जांजो गांव में दो युवक शैलेश राय गांव औरंगाबाद, मुकेश राय नौडीहा बाजार निवासी ने ग्रामीणों के बीच लोन दिलवाने के नाम पर आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पैन कार्ड, ₹1000 की मांग पर ग्रामीणों के शक होने पर ग्रामीणों ने पांकी थाने को सूचित कर दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया पांकी थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार रमन ने बताया कि उक्त दोनों युवकों से लोन से संबंधित पूछताछ करने पर उन्होंने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक से वे लोग लोन दिलवाने का काम करते हैं जिस पर थाना प्रभारी ने मैनेजर से बात करवाने की बात कही थोड़ी देर बाद दोनों युवकों ने बैंक मैनेजर से बात कराने में असमर्थता जताई जिसके बाद थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर दोनों युवकों को जेल भेज दिया।

हरिहरगंज भगत तेंदुआ स्थित मुखिया के गोदाम से चावल जप्त करने की कार्रवाई प्रारंभ

Image
 हरिहरगंज से प्रदीप मेहता की रिपोर्ट  हरिहरगंज पलामू । भगत तेंदुआ स्थित बेलौदर मुखिया उमेश साव के गोदाम से जन वितरण का बरामद चावल की जब्ती की करवाई शुक्रवार को प्रारंभ कर दी गयी है। इस संबंध में बीडीओ जागो महतो ने बताया कि जप्त चावल की बोरी की गिनती की जा रही है। साथ ही इसका वजन कर जब्त करते हुए दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। वहीं मौके पर उपस्थित प्रभारी एमओ सर्जुन राम ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर चावल जप्त करने की कार्रवाई की जा रही है। मालूम हो कि उक्त गोदाम से गत गुरुवार को भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गयी थी। साथ ही गोदाम में रखे जन वितरण के चावल के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी तथा बीडीओ के सूचना दी थी। उक्त सूचना के आधार पर चावल जप्त करने की कार्रवाई की जा रही है। वही मुखिया के भाई बूटमल साव ने बताया कि गोदाम में रखा चावल जन वितरण का नहीं है। बल्कि इसकी खरीद का प्रमाण मौजूद है। एक भी बोरा में टैग नहीं लगा है।

शिक्षक बिंदेश्वरी राम की माँ कबूतरी देवी के निधन पर शिक्षक संघ एवं समाजसेवियों ने जताया शोक,हरिहरगंज

Image
 हरिहरगंज से प्रदीप मेहता की रिपोर्ट हरिहरगंज । प्रखंड के कौआखोह ग्राम स्थित अनुचुचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय के शिक्षक बिंदेश्वरी राम की माता कबूतरी देवी 80 वर्ष का शुक्रवार की सुबह मृत्यु हो गई । मृतका का अंतिम संस्कार बटाने नदी के तट पर किया गया । उनके पति केश्वरी राम ने मुखाग्नि दी । इनके निधन की सूचना पाकर दर्जनों लोगों ने उनके आवास पर आकर शोक प्रकट किया । वहीं अंतिम यात्रा में पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता, बसपा नेता लव कुमार मेहता, राजकुमार गौतम, प्रमोद कुमार रवि, गरीबन दास ,भाजपा नेता विजय यादव, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ प्रखंड अध्यक्ष विजय राम ,मृतुंजय कुमार सिंह, पुषेण कुमार ,डॉ मनोज कुमार, डॉ महेश वर्मा, डॉ वीरेंद्र सिंह ,बबलू कुशवाहा, गरीबन दास, भरत राम, पूर्व उप प्रमुख कृष्णा मेहता, विमलेश पाठक सहित सैंकड़ों लोग शामिल थे ।

भाजपा कार्यालय में मना पं० दीनदयाल उपाध्याय जयंती,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार:पंडित दीनदयाल उपाध्याय के  जयंती पर आज भाजपा प्रखण्ड इकाई द्वारा प्रखण्ड कार्यालय अध्यक्ष डा० बीएन सिंह के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उसके पश्चात विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे।  वक्ताओं ने कहा कि पं. दीनदयाल एक महान राष्ट्रवादी चिन्तक, विचारक तथा कुशल संगठनकर्ता थे। उनका लक्ष्य सभी का विकास था। उन्होंने गरीबों के लिए हमेशा लड़ाई लड़ा।  दीनदयाल अखिल भारतीय जनसंघ के विभिन्न दायित्व का एकात्म मानववाद की प्रेरणा के साथ निर्वाहन किया तथा देश सेवा में अपना प्राण त्याग दिया। पं दीनदयाल का सपना लक्ष्य अंतोदय के तहत विकास की किरण समाज के अंतिम व्यक्ति तक गरीब, शोषित तथा वंचित व्यक्ति सभी तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाना था। कहा कि सरकार ने पं दीनदयाल से प्रेरित होकर विभिन्न योजनाओं को पं दीनदयाल के नाम से रखा तथा वृहद स्तर पर योजनाओं का लाभ गरीबों को दिया इस मौके भाजपा नेता मुरारी सोनी, रामजी मिश्रा, प्रमोद माली,राजू पटेल बाबुलाल पाठक,पप्पु जयसवाल, काशी...

हरिहरगंज नगर पंचायत की पहली बैठक में लिए गए कई निर्णय

Image
 हरिहरगंज से प्रदीप मेहता की रिपोर्ट हरिहरगंज पलामू। प्रखंड सभागार में शुक्रवार को कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सह प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो की अध्यक्षता में नगर पंचायत की पहली बैठक संपन्न हुई । नगर पंचायत क्षेत्र में विकास कार्य करने हेतु योजना चयन समिति के गठन के उद्देश्य से प्रखंड प्रमुख, नगर पंचायत में परिसीमन हुए पंचायत के सभी मुखिया, प्रखंड एवं अंचल के पर्यवेक्षक के साथ बैठक की गई। बैठक में सर्वसम्मति से योजना चयन समिति का गठन किया गया। जिसके अध्यक्ष कार्यपालक पदाधिकारी हरिहरगंज होंगे । तथा सदस्य के रूप में प्रखंड प्रमुख संतोषिया देवी, हरिहरगंज पूर्वी पंचायत मुखिया सरोज प्रसाद कुशवाहा , हरिहरगंज पश्चिमी पंचायत मुखिया आब्दा सलीम, डेमा पंचायत के उप मुखिया अंजू देवी , अररुआ खुर्द पंचायत के मुखिया रेणु देवी, बेलौदर पंचायत के मुखिया उमेश साव , कनीय अभियंता बिपिन राय, हरीश कुमार तथा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कमला प्रसाद होंगे। चयन समिति के गठन के उपरांत समिति ने योजना चयन समिति की भी बैठक भी हुई । जिसमें साफ - सफाई हेतु  दैनिक मजदूरी पर दो स...

चोरी की घटना में शामिल चार अपराधी चोरी के दो बाइक के साथ गिरफ्तार,पड़वा

Image
राजीव तिवारी की  रिपोर्ट  पलामू: पंडवा थाना पुलिस नें सोमवार को चोरी की घटना में शामिल चार अपराधी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार अपराधियों मे राजू मेहता उर्फ छोटू मेहता ग्राम गाड़ी खास, विक्की उर्फ विकास पासवान लोहड़ा  विवेक कुमार मिश्रा उर्फ नन्हकू मिश्रा लोहड़ा मनीष मिश्रा लोहड़ा का नाम शामिल है। वहीं एक अपराधी भागने में सफल रहा। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी श्यामलाल नें बताया कि सभी कांड संख्या 96/2020 चोरी की घटना जो मध्य विद्यालय लोहड़ा में हुआ था में शामिल थे। लोहड़ा मुखिया के घर से प्रिंटर चोरी करने में भी शामिल थे। चोरों के निशानदेही पर चोरी की सामग्री ढोलक, हारमोनियम, तबला, तीन बाइक आदी बरामद हुआ है। हालांकि एक बाइक छोटु के नाम पर रजिस्टर है जबकि दो बाइक चोरी का बताया जाता है।  एएसआई वीरेंद्र खाखा नें बताया कि छोटु, विक्की व बबन लोहड़ा स्थित प्रखंड कार्यालय के पीछे बैठ कर चोरी की घटना का प्लान बना रहे थे। जिसकी सूचना पर पुलिस नें दो को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीसरा भागनें में सफल रहा। दोनों के निशानदेही पर दो ...