नागरीय सुविधा के बिना होल्डिंग टैक्स की वसूली उचित नहीं - विधायक ,हरिहरगंज
हरिहरगंंज : हरिहरगंज नगर पंचायत में नगर वासियों से होल्डिंग टैक्स की वसूली करना उचित प्रतीत नहीं होता क्योंकि टैक्स देना या वसूलने का अधिकार तब होता जब हरिहरगंज नगर पंचायत के द्वारा नगर वासियों को सुविधा प्रदान की जाति या फिर सुविधा कर का निर्धारण कर लिया गया होता ।जबकि अभी तो नगर पंचायत का न तो चुनाव हुआ है और नहीं पूर्ण रूप से यह काम कर रहा है । उक्त बातें हरिहरगंज - हुुुसैैैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कही । उन्होंने दूरभाष पर इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि हरिहरगंज नगर वासियों को इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है विधायक उनके साथ हैं ।हरिहरगंज नगर पंचायत पहले नगर वासियों को सुविधा प्रदान करें ,चुनाव हो जाए तब टैक्स की बात करें ।
Comments
Post a Comment