भाजपा कार्यालय में मना पं० दीनदयाल उपाध्याय जयंती,नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार:पंडित दीनदयाल उपाध्याय के  जयंती पर आज भाजपा प्रखण्ड इकाई द्वारा प्रखण्ड कार्यालय अध्यक्ष डा० बीएन सिंह के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उसके पश्चात विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे।  वक्ताओं ने कहा कि पं. दीनदयाल एक महान राष्ट्रवादी चिन्तक, विचारक तथा कुशल संगठनकर्ता थे। उनका लक्ष्य सभी का विकास था। उन्होंने गरीबों के लिए हमेशा लड़ाई लड़ा। 
दीनदयाल अखिल भारतीय जनसंघ के विभिन्न दायित्व का एकात्म मानववाद की प्रेरणा के साथ निर्वाहन किया तथा देश सेवा में अपना प्राण त्याग दिया। पं दीनदयाल का सपना लक्ष्य अंतोदय के तहत विकास की किरण समाज के अंतिम व्यक्ति तक गरीब, शोषित तथा वंचित व्यक्ति सभी तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाना था। कहा कि सरकार ने पं दीनदयाल से प्रेरित होकर विभिन्न योजनाओं को पं दीनदयाल के नाम से रखा तथा वृहद स्तर पर योजनाओं का लाभ गरीबों को दिया इस मौके भाजपा नेता मुरारी सोनी, रामजी मिश्रा, प्रमोद माली,राजू पटेल बाबुलाल पाठक,पप्पु जयसवाल, काशी गुप्ता एवंं शामिल हुए

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत