कोरोना काल में बेहतर कार्य के लिए जेएसजेयू पलामू को मिला प्रशस्ति पत्र ,पलामू

पलामू: जेएसजेयू पलामू इकाई की बैठक बैठक में अक्टूबर एवं नंबर माह में कार्यकम की रूप रेखा तय की गयी।  मौके पर  उपस्थित प्रदेश सचिव वरिष्ट पत्रकार सतीश चंद्र मिश्रा ने सुझाव देते हुए कहा कि पत्रकारों के लिए पत्रकारिता प्रशिक्षण अनिवार्य है।  अतः होने वाली प्रत्येक बैठक मैं आधा घंटा पत्रकारिता प्रशिक्षण के लिए सुनिश्चित हो। जिसमें समाचार संकलन के साथ समाचार लेखन पर प्रमुख फोकस किया जाए। उन्होंने कहा कि संगठन का सशक्त होना भी अत्यंत जरूरी है। जब संगठन सशक्त होगा तभी हम अपनी बातों को मजबूती के साथ रख सकेंगे। जेएसजेयू के प्रदेश उपाध्यक्ष वरिष्ट पत्रकार संजय पांडेय ने कहा कि झारखंड स्टेट जर्नलिस्ट्स यूनियन का गठन ही आंचलिक पत्रकारों के सशक्तिकरण के लिए हुआ है।  यूनियन अपने स्थापना काल से ही अपनी भूमिका को बखूबी निभा रही है। कोरोना काल के दरमियान संगठन से जुड़े पत्रकार साथियों ने कोरोना योद्धा के रूप में बढ़ चढ़कर अपनी भूमिका का निर्वहन किया है। उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि आंचलिक पत्रकारों के लिए पत्रकारिता प्रशिक्षण पर मुख्य फ़ोकस किया गया है। रांची विश्वविद्यालय व नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्राध्यापकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर कार्यरत  जेएसजेयू संगठन  एनयूजेआई से  सम्बद्ध है। एनयूजेआई  द्वारा  वर्ष 2021 में जनवरी से दिसंबर तक लगातार देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि पलामू जिला इकाई  पत्रकार हित व संगठन विस्तार में बढ़-चढ़कर कार्य कर रही है। संगठन के सशक्तिकरण वह पत्रकार हित के कार्य लगातार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अक्टूबर और नवंबर माह में संगठन द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई है। सभी साथियों को समय पर सूचना दे दी जाएगी।  उन्होंने सभी से अपील की थी सूचना मिलने के बाद वे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए संगठन व पत्रकार हित ने अपनी भागीदारी निभाएं। बैठक का संचालन करते हुए सदस्यता प्रभारी नंद किशोर भारती ने कहा कि  पलामू जिला इकाई समाजिक कार्यों में भी  अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने से पीछे नहीं हटेगा। सभी पदधिकारी व सदस्य गण अपनी सक्रिय भागीदारी देकर संगठन को सशक्त करें। बैठक में ज़िला महासचिव संजीव नयन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने विचारों को रखा। बैठक के अंत में प्रदेश कमेटी द्वारा पलामू जिला कमेटी द्वारा ज़िले में संगठन के सशक्तिकरण व उलेखनीय कार्यों के लिए ज़िला  अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। मौके पर  ज़िला सचिव कुंदन सिन्हा, मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश, छत्तरपुर अनुमंडल अध्यक्ष रंजीत सिंह, छत्तरपुर प्रखंड अध्यक्ष निखिल सिन्हा, हरिहरगंज  प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र सहित कई पत्रकार उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार