मानदेय तथा ड्रेस के लिए जलसहियायों ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा,हरिहरगंज

 हरिहरगंज से प्रदीप मेहता की रिपोर्ट
हरिहरगंज पलामू । झारखंड राज्य जलसहिया कर्मचारी संघ की प्रखंड इकाई ने सोमवार को बीडीओ जागो महतो को आवेदन देकर बकाया मानदेय तथा ड्रेस उपलब्ध कराने की मांग की है । प्रखंड अध्यक्ष वीणा कुमारी के नेतृत्व में दिए गए आवेदन में कहा गया है।  गत सन् 2011 से अब तक जल सहिया सरकार की सभी कार्य को बढ़ चढ़ कर सफल बनाया है । स्वच्छता अभियान के दौरान शौचालय निर्माण कार्य तथा कोरोना काल में भी महत्वपूर्ण कार्य किया है । इसके बावजूद अभी तक मात्र चार माह प्रतिमाह एक हजार की दर से मानदेय मिला है । वहीं एक बार ही ड्रेस दिया गया है । जल सहियायों ने अविलंब बकाया मानदेय भुगतान करने तथा ड्रेस की मांग की है । इस अवसर पर सचिव कलावती देवी, कोषाध्यक्ष रेणु देवी सहित कई जल सहिया उपस्थित थें ।

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत