हरिहरगंज भगत तेंदुआ स्थित मुखिया के गोदाम से चावल जप्त करने की कार्रवाई प्रारंभ
हरिहरगंज से प्रदीप मेहता की रिपोर्ट
हरिहरगंज पलामू । भगत तेंदुआ स्थित बेलौदर मुखिया उमेश साव के गोदाम से जन वितरण का बरामद चावल की जब्ती की करवाई शुक्रवार को प्रारंभ कर दी गयी है। इस संबंध में बीडीओ जागो महतो ने बताया कि जप्त चावल की बोरी की गिनती की जा रही है। साथ ही इसका वजन कर जब्त करते हुए दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। वहीं मौके पर उपस्थित प्रभारी एमओ सर्जुन राम ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर चावल जप्त करने की कार्रवाई की जा रही है। मालूम हो कि उक्त गोदाम से गत गुरुवार को भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गयी थी। साथ ही गोदाम में रखे जन वितरण के चावल के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी तथा बीडीओ के सूचना दी थी। उक्त सूचना के आधार पर चावल जप्त करने की कार्रवाई की जा रही है। वही मुखिया के भाई बूटमल साव ने बताया कि गोदाम में रखा चावल जन वितरण का नहीं है। बल्कि इसकी खरीद का प्रमाण मौजूद है। एक भी बोरा में टैग नहीं लगा है।
Comments
Post a Comment