पंडवा में दो चोर चार बाइक के साथ गिरफ्तार, भेजे गए जेल,पड़वा

पड़वा से राजीव तिवारी की रिपोर्ट
पंडवा(पलामू ): रविवार की शाम पंडवा पुलिस नें  वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइक चोर लोहड़ा ग्राम निवासी अनिल कुमार उर्फ गोरा भुइयां पिता रामराज भुइयां व बबन पासवान पिता राजेश पासवान को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। दोनों के निशानदेही पर चोरी के चार बाइक भी बरामद कर ली गई है। मालूम हो कि रविवार की शाम पंडवा पुलिस दुर्गावती नदी पुल के समीप वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी बीच पल्सर JH03F2534 पर उक्त दोनों मेदिनीनगर से लोहड़ा घर की ओर आ रहे थे। पुलिस चेकिंग देख दोनों बाइक से भागने लगे। पुलिस नें पीछा कर गिरफ्तार कर थाना ले आई।  पूछताछ में चोरों नें बताया कि यह पल्सर चोरी की ही। पूछताछ के क्रम में अन्य बाइक चोरी करने वाले गिरोह में संलिप्तता कबूल की। वहीं दोनों गिरफ्तार चोरों के निशानदेही पर तीन अन्य बाइक JH03C2808 स्पलेंडर, JH03D1457 पैशन प्रो एवं एक बिना नंबर का नया अपाची भी बरामद कर ली गई। सभी बाइक गांव में ही झाड़ी में छिपाकर रखा गया था। थाना प्रभारी श्यामलाल हांसदा नें बताया कि ये लोग मेदिनीनगर और गढ़वा में बाइक चोरी करते थे। दोनों को पंडवा थाना कांड संख्या 109/27.09.20 के तहत सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मालूम हो कि पिछले सप्ताह 22 सितंबर को भी चार चोर की गिरफ्तारी व दो बाइक दो बाइक बरामद हुए थे

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार