चोरी की घटना में शामिल चार अपराधी चोरी के दो बाइक के साथ गिरफ्तार,पड़वा
पलामू: पंडवा थाना पुलिस नें सोमवार को चोरी की घटना में शामिल चार अपराधी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया।
गिरफ्तार अपराधियों मे राजू मेहता उर्फ छोटू मेहता ग्राम गाड़ी खास, विक्की उर्फ विकास पासवान लोहड़ा
विवेक कुमार मिश्रा उर्फ नन्हकू मिश्रा लोहड़ा
मनीष मिश्रा लोहड़ा का नाम शामिल है। वहीं एक अपराधी भागने में सफल रहा। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी श्यामलाल नें बताया कि सभी कांड संख्या 96/2020 चोरी की घटना जो मध्य विद्यालय लोहड़ा में हुआ था में शामिल थे। लोहड़ा मुखिया के घर से प्रिंटर चोरी करने में भी शामिल थे। चोरों के निशानदेही पर चोरी की सामग्री ढोलक, हारमोनियम, तबला, तीन बाइक आदी बरामद हुआ है। हालांकि एक बाइक छोटु के नाम पर रजिस्टर है जबकि दो बाइक चोरी का बताया जाता है।
एएसआई वीरेंद्र खाखा नें बताया कि छोटु, विक्की व बबन लोहड़ा स्थित प्रखंड कार्यालय के पीछे बैठ कर चोरी की घटना का प्लान बना रहे थे। जिसकी सूचना पर पुलिस नें दो को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीसरा भागनें में सफल रहा। दोनों के निशानदेही पर दो अन्य मनीष मिश्रा व विवेक को गिरफ्तार किया गया। सबनें पूछताछ के क्रम में चोरी की घटना में शामिल होने की बात कबूल की। साथ ही चोरी की सामग्री भी बरामद कर ली गई। इसके बाद चारों को जेल भेज गिया। मालूम हो कि विक्की उर्फ विकास शहर थाना कांड संख्या 91/2020 टेंपू चोरी करने में जेल जा चुका है। कोरोना काल में वह पेरोल पर जेल से बाहर आया था।
Comments
Post a Comment