हरिहरगंज BDO जागो महतो ने पीपरा,हरिहरगंज प्रखंड सीडीपीओ का लिया प्रभार
हरिहरगंज पलामू । पलामू उपायुक्त के आदेशानुसार बीड़ीओ हरिहरगंज जागो महतो ने हरिहरगंज प्रखंड कार्यालय में बुधवार को पीपरा, हरिहरगंज प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी का प्रभार ग्रहण कर लिया। छतरपुर दंडाधिकारी सह हरिहरगंज, पीपरा प्रभारी सीडीपीओ रमेश बेदिया ने हरिहरगंज बीड़ीओ जागो महतो को पीपरा, हरिहरगंज प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी का प्रभार दिया। हरिहरगंज बीड़ीओ अपने कार्यों की अतिरिक्त अब पीपरा ,प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी केे कार्यों का भी निष्पादन करेंगे।
Comments
Post a Comment