भीतीहा गांव डीलर पर लाभुको ने लगाया मनमानी का आरोप,हरिहरगंज
हरिहरगंज पीपरा पलामू । प्रखण्ड अन्तर्गत दलपतपुर पंचायत के भितिहा गांव के जनवितरण के दुकानदर के खिलाफ लाभुक ग्रामीणों ने राशन वितरण में गड़बड़ी का लगाया आरोप है। ग्रामीण उषा कुंवर, कमला देवी, प्रभा देवी, सविता देवी, ललिता देवी, मनीता देवी, रीता देवी, देवपतिया कुंवर सहित कई महिलाओं ने पीडीएस संचालक महामाया स्वयं सहायता समूह पर मनमाने ढंग से राशन वितरण करने का आरोप लगाया है । ग्रामीणों ने डीलर पर कम राशन देने की बात कही। पीडीएस लाभुक महंगी कुंवर, शांति देवी, सुनीता देवी, फुलवा देवी,ललिता देवी, सर्जुन भुइयां, कुंती कुंवर,सविता देवी, रीता देवी, दुलारी देवी, उषा कुंवर,देवपतिया कुंवर आदि ने बताया कि डीलर द्वारा कम राशन दिया जाता हैं। इस संबंध में महामाया स्वयं सहायता समूह के डीलर ने बताया कि पूर्व डीलर उषा कुंवर द्वारा साजिश के तहत कार्डधारियों को गुमराह कर गलत और झूठा आरोप लगाया जा रहा है जो बेबुनियाद है। बहरहाल इस मामले में ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोप कितना सही या गलत हैं यह जांच का विषय है।
Comments
Post a Comment