हरिहरगंज नगर पंचायत की पहली बैठक में लिए गए कई निर्णय
हरिहरगंज पलामू। प्रखंड सभागार में शुक्रवार को कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सह प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो की अध्यक्षता में नगर पंचायत की पहली बैठक संपन्न हुई । नगर पंचायत क्षेत्र में विकास कार्य करने हेतु योजना चयन समिति के गठन के उद्देश्य से प्रखंड प्रमुख, नगर पंचायत में परिसीमन हुए पंचायत के सभी मुखिया, प्रखंड एवं अंचल के पर्यवेक्षक के साथ बैठक की गई। बैठक में सर्वसम्मति से योजना चयन समिति का गठन किया गया। जिसके अध्यक्ष कार्यपालक पदाधिकारी हरिहरगंज होंगे । तथा सदस्य के रूप में प्रखंड प्रमुख संतोषिया देवी, हरिहरगंज पूर्वी पंचायत मुखिया सरोज प्रसाद कुशवाहा , हरिहरगंज पश्चिमी पंचायत मुखिया आब्दा सलीम, डेमा पंचायत के उप मुखिया अंजू देवी , अररुआ खुर्द पंचायत के मुखिया रेणु देवी, बेलौदर पंचायत के मुखिया उमेश साव , कनीय अभियंता बिपिन राय, हरीश कुमार तथा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कमला प्रसाद होंगे। चयन समिति के गठन के उपरांत समिति ने योजना चयन समिति की भी बैठक भी हुई । जिसमें साफ - सफाई हेतु दैनिक मजदूरी पर दो स्वीपर एवं इसमें प्रयोग होने वाले सामग्री , नगर पंचायत से निकलने वाले कचरे को डंप करने हेतु अंचल निरीक्षक को पर्यावरणीय दृष्टिकोण एवं सरकार के तय मानक के अनुरूप स्थल का प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया । वहीं चापाकल मरम्मती , स्ट्रीट लाइट, पथ निर्माण, नाली सफाई इत्यादि कार्य कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही होल्डिंग टैक्स जमा करने हेतु माईकिंग कर नगर पंचायत के लोगों को जागरूक करने तथा सूचना देने का निर्णय लिया गया। साथ ही नगर पंचायत अंतर्गत आने वाले बिजली के पोल पर एलईडी लाइट लगाने का भी प्रस्ताव पारित हुआ । बैठक में प्रधान सहायक आजम बेग सहित कई प्रखंडकर्मी मौजूद थे ।
Comments
Post a Comment