समाजसेवी महाराणा सिंह के प्रयास से बटसारा में लगा नया ट्रांसफार्मर,पड़वा
पंडवा, पलामू: पंडवा प्रखंड क्षेत्र के कजरी पंचायत अंतर्गत ग्राम बटसारा का ट्रांसफर्मर महिनों से खराब था। इससे ग्रामीण किसानों को काफी परेशानी हो रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग ट्रांसफर्मर के लिए वर्तमान विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से शिकायत की पर किसी नें इसके लिए पहल नहीं की।
ऐसे में ग्रामीणों नें समाजसेवी व कजरी पंचायत के भावी मुखिया प्रत्यासी महाराणा प्रताप सिंह से संपर्क किया। इनके प्रयास से मंगलवार को नया ट्रांसफर्मर लगवाया गया। इससे ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की। महाराणा प्रताप सिंह नें कहा कि कोई भी समस्या बड़ा नहीं होता। सिस्टम के साथ काम करने से विभाग भी आगे बढ़कर जनता के कार्य को करती है। जरूरत है जनप्रतिनिधियों को गांव में घुमने व जनता के समस्याओं को समझ कर उनका समाधान कराने का। मौके पर उपेन्द्र सिंह,गुड्डू सिंह , बिपिन सिंह, अमित सिंह, रामनेह सिंह, प्रदीप कुमार, विजय कुमार , मनीष सिंह , शिवपूजन सिंह,ओमप्रकाश सिंह,अविनाश सिंह,रवि सिंह जुली,नंदू कुमार , रामरेश सिंह , रिंटू सिंह , जशवंत सिंह आदि मौजूद थे।
Comments
Post a Comment