बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर डीआईजी सीमावर्ती थाना क्षेत्र का किया दौरा
हरिहरगंज पलामू । बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पलामू डीआईजी आरके लकडा ने बुधवार को सीमावर्ती थाना हरिहरगंज का दौरा किया। और उन्होंने चुनाव के जुड़े आवश्यक दिशा- निर्देश दिया। और उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा का चुनाव होने वाला है। ऐसे में सीमावर्ती थाना होने के कारण किसी तरह का कोई बाधा या चुनाव प्रभावित ना हो ऐसे में झारखंड पुलिस भी सहयोग करेगी। इसे लेकर दोनों राज्यों के अंतरराज्यीय बैठक पूर्व में भी हो चुकी है। इस दौरान उन्होंने पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दीपक कुमार को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। इस मौके पर एसआई इंद्रदेव राम, नीतीश कुमार, एएसआई देवेंद्र कुमार सिंह, उमर खान सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थें।
Comments
Post a Comment