पं० दीनदयाल उपाध्याय के जयंती के अवसर पर श्रीपालपुर गांव में तेजस्विनी क्लब द्वारा निकाला गया जागरूकता रैली
पीपरा प्रखंड क्षेत्र के श्रीपालपुर गांव में तेजस्विनी परियोजना के तत्वाधान में तेजस्विनी क्लब के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर क्लब के द्वारा पोषण माह सह जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर पीपरा प्रखंड के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अजीत सिंह, फील्ड कोऑर्डिनेटर धनंजय महतो ,अभिमन्यु कुमार तथा कलस्टर कोऑर्डिनेटर लालमुनी कुमारी, युवा उत्प्रेरक दुर्गावती देवी सहित क्लब के अन्य सदस्यों ने कोविड-19 के गार्ड लाइनों को पालन करते हुए मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंस के पालन करते हुए पोषण माह सह जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान क्लब के द्वारा मटका फोड़ खेल का भी आयोजन किया गया।
Comments
Post a Comment