Posts

Showing posts from March, 2023

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ चैती छठ संपन्न

Image
पिपरा (पलामू): पलामू  जिला के पिपरा प्रखंड के कुंड पर आस्था का महापर्व चैती छठ में मंगलवार की सुबह उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही संपन्न हो गया । शनिवार से प्रारंभ हुए चार दिवसीय इस अनुष्ठान के अंतिम दिन 36 घंटे निर्जला उपवास रख सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने अन्न जल ग्रहण कर पारण किया । सुबह क्षेत्र के विभिन्न नदियों सहित तालाबों में अर्घ्य देने के लिए छठव्रतियों के साथ -साथ उनके परिवार के लोग घरों से निकलकर छठ घाट पहुंचे । इस दौरान मुख्य पथों से लेकर गली-मुहल्ले की सड़कों पर छठ के पारंपरिक गीत गूंजते रहे । उल्लेखनीय है कि महापर्व छठ साल में दो बार यानी कार्तिक और चैत्र माह में होता है । जिसमें लोग भगवान सूर्य की अराधना करते हैं चैत्र छठ कम ही लोग मनाते हैं । कार्तिक माह में यह महापर्व बड़ी संख्या में लोग मनाते हैं ।

पड़वा में खुला जिनियस स्माइल प्ले स्कूल

Image
पड़वा बाजार परिसर में जिनियस स्माइल प्ले स्कूल खुला। सोमवार को इसका उदघाटन डीडीसी रवि आनंद ने किया। डीडीसी रवि आनंद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का प्ले स्कूल खुलना इस बात का संकेत है कि इस इलाके के लोग अपने बच्चों के बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए जागरूक है इसके साथ ही यह इलाका विकास की ओर निरंतर अग्रसर है। प्ले स्कूल बच्चों के शिक्षा का नींव होता है यदि नींव मजबूत होगा तो निश्चित रूप से बच्चे बेहतर करेंगे। डीडीसी रवि आनंद ने स्कूल प्रबंधन से बच्चों को शुरूआती दौर से अनुशासन और संस्कार युक्त शिक्षा देने की अपील की। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में प्ले स्कूल खोलने के लिए निदेशक साहिल गुप्ता को बधाई देते हुए इलाके के लोगों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए फीस निर्धारण करने को कहा ताकि गरीब तबके के लोग भी अपने बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दिला सकें। संत मरियम आवासीय विद्यालय के निदेशक अविनाश देव ने कहा कि इस तरह के स्कूल खुलना इलाके के लिए गौरव की बात है। प्रखण्ड प्रमुख गीता मेहता ने कहा कि पड़वा धीरे धीरे एजुकेशन हब बनने की ओर अग्रसर हो रहा है। निदेशक साहिल गुप्ता ने कहा कि...

आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत बीज, खेल सामग्री वितरण, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार : श्री सुदेश कुमार कमांडेंट 134 बटालियन के दिशा निर्देश में सी/134 CRPF वाहिनी की कुहकुह कला इकाई के सहायक कमांडेंट मनोज कुमार के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत नौडीहा प्रखण्ड के चराई में बड़े पर्दे पर राष्ट्रीयता की भावना तिरोहित करने वाली फिल्म नॉनिहाल स्कूली बच्चे एवं ग्रामीणों के बीच प्रदर्शित की गयी।इस फ़िल्म के प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य मुख्यधारा से मुखरित लोगो मे देशभक्ति की भावना भरना है।इस अवसर में जरूरतमंद एवम निःशक्त ग्रामीणों के बीच तिरपाल,बैग,खेलकूद की सामग्री उन्नत किश्म के बीज का वितरण किया गया।मौके पर सहायक कमांडेंट मनोज कुमार सहित मुखिया पति बबन भुइयां विधायक प्रतिनिधि अशोक यादव, बबलू गुप्ता एवम सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।सहायक कमांडेंट मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस की कार्य संस्कृति मानवीय चेतना का आधार है,इस कार्य मे गैर पुलिस का सहयोग भी अपेक्षित है।

पर्व के दौरान वैमनस्यता व ईर्ष्या का वातावरण न बनने दें: बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद।

Image
पलामू जिले अंतर्गत पंडवा थाना परिसर में रामनवमी पर्व शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर रविवार को शांति समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता बीडीओ चंदद्रेव प्रसाद ने की। संचालन सहायक अवर निरीक्षक समाल अहमद ने किया। बैठक में प्रखण्ड प्रमुख गीता मेहता ने कहा कि पर्व के दौरान सामाजिक समरसता बनाये रखने की जरूरत है। कभी भी कोई ऐसा काम न करें जिससे दूसरे समुदाय के लोगों की भावनाओं पर ठेस पहुंचें। बीडीओ चंदद्रेव प्रसाद ने कहा कि पर्व के दौरान वैमनस्यता व ईर्ष्या का वातावरण न बनने दें। शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में पर्व मने इसके लिए प्रशासन असमाजिक व शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखेगी। पर्व के दौरान पूजा स्थल पर डीजे बजाये, लेकिन चलंत डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। बीडीओ चंदद्रेव प्रसाद ने कहा कि पर्व के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी हुई तो पूजा समिति पर भी कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम का जन्मोत्सव मना रहे हैं, इसलिए पूजा समिति के लोग इसका ध्यान रखेंगे कि किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे।  थाना प्रभारी नकुल साह ने कहा कि उपद्रवि...

गाड़ी खास के रैयतों ने बाजार मूल्य पर मुआवजा भुगतान को ले पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर को सौंपा मांग पत्र

Image
 पंडवा (पलामू) : प्रखंड अंतर्गत नेशनल हाईवे 75 के प्रभावित रैयत गुरुवार को मध्य विद्यालय गाड़ी खास के प्रांगण में  पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर को मांग पत्र सौंपा। पूर्व मंत्री से  मिलकर रैयतों ने कहा कि एनएचआई जमीन का अधिग्रहण कर रहा है। अधिग्रहण के कारण कई घर, खेती योग्य भूमि उजड़ रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि सर्किल रेट पर नहीं बल्कि बाजार दर को आधार बनाकर मुआवजा का भुगतान कराया जाए । कहा कि  गाड़ी गांव का सर्किल रेट बहुत ही कम है। सर्किल रेट पर मुआवजा भुगतान होने से प्रभावित लूट जाएंगे । प्रभावितों का बड़ा नुकसान होगा। गाड़ी गांव में जमीन काफी महंगी बिक रही है। बाजार दर 2 लाख रूपए प्रति डिसमिल है। प्रभावित ग्रामीणों ने बाजार दर पर मुआवजा भुगतान की मांग पूर्व मंत्री के समक्ष रखी। पूर्व मंत्री ने ग्रामीणों की बातों को ध्यान से सुना। कहा कि  प्रभावित  रैयतों को ले कर पलामू उपायुक्त से मिलकर बात रखेंगे। कहा कि आप सभी को न्याय मिलेगा। परेशानी नहीं आने दी जाएगी। जिला परिषद सदस्य पति सह समाजसेवी मनजीत कुमार ने कहा कि वे किसी भी विपरीत परिस्थिति में ...

रामनवमी पूजा को लेकर कमेटी गठित, भव्य तरीके से मनाने का हुआ निर्णय, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार : रामनवमी जुलुस सह पूजा शांतिपूर्वक और भव्य तरीके से मनाने हेतु (पुराना थाना) पंचायत भवन में बैठक की गई जिसमें काफी संख्या में राम भक्त शामिल हुए इस दौरान रामनवमी जुलूस एवम् पूजा महोत्सव को भव्य तरीके से मनाने के लिए एक कमेटी की गठित की गई जिसमें सर्वसम्मति के साथ अध्यक्ष मुन्ना सिंह उपाध्यक्ष अमित कुमार, प्रमोद गुप्ता सचिव अमरेश श्रीवास्तव उपसचिव कन्हाई गुप्ता संकेत गुप्ता कोषाध्यक्ष रामनारायण गुप्ता उप कोषाध्यक्ष विवेक कुमार चंदन कुमार संरक्षक आलोक कुमार यादव सहसंरक्षक अमरजीत गुप्ता संयोजक राजू प्रसाद गुप्ता सहसंयोजक राजकुमार गुप्ता मीडिया प्रभारी जनक कुमार दीपू कुमार पूजा प्रभारी रघुनाथ प्रसाद सहित 21 सदस्य कमेटी की गठित की गई इस दौरान बताया गया कि कई वर्षों से नौडीहा बाजार में शांतिपूर्वक रामनवमी जुलूस निकालते आ रहे हैं इस वर्ष भी शांतिपूर्वक भव्य जुलूस निकाला जाएगा जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे, 22 तारीख एकम के दिन मन्दिर परिसर में दुर्गा सप्तशती का पाठ शुरू एवम् बाइक जुलूस बाजार परिसर में निकाला जाएगा, नवमी के दिन भव्य झांकी और जुलूस निका...

राजकीय कन्या उत्कर्मित मध्य विद्यालय में प्रबंधन समिति का चुनाव संपन्न, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार: राजकीय कन्या उत्कर्मित मध्य विद्यालय  में प्रबंधन समिति का चुनाव दिन गुरुवार को हुआ सम्पन प्रबंधन, सर्वसम्मति के साथ समिति अध्यक्ष कन्हैया प्रसाद और संयोजिका उर्मिला देवी चुने गए  एवं16सदस्यीय समिति का गठन किया गया उक्त चुनाव मे शिक्षा विभाग के प्रवेच्छक विद्यालय के प्रधानाध्यापक , सभी सहयोगी शिक्षक, सांसद प्रतिनिधि अमरेश कुमार श्रीवास्तव, पंचायत समिति सदस्य , मुखिया निर्मला देवी,वार्ड सदस्य अभिषेक कुमार, किशोर विश्वकर्मा,आलोक यादव , मुना सिंह, बजरंगी प्रसाद, अरुणजय प्रसाद और अभिभावकगण मौजूद रहे

उपायुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को 116 पीडीएस दुकानों का किया गया जांच* *जांच में बंद मिले 22 दुकान,कुल 36 डीलरों को शोकॉज़*

Image
उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे के निर्देश पर 10 मार्च 2023 को पूरे पलामू जिले में 21 पदाधिकारियों व तीनों एसडीओ द्वारा जिले में 116 पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।उपायुक्त के स्तर से गठित टीम में प्रत्येक पदाधिकारियों को प्रति प्रखंड पांच पीडीएस दुकानों के सघन जांच के आदेश दिये गये थे।अधिकारियों ने जांच के क्रम में दुकानों में विगत वितरण की स्थिति,ऑनलाइन वितरण की स्थिति,विगत माह में आवंटित अनाज,वर्तमान माह में आवंटित अनाज,दुकान पर सूचना पट्ट अंकित है या नहीं,सभी पंजियां अद्यतन है कि नहीं आदि की जांच की गयी थी जिसके पश्चात घोर लापरवाही की पुष्टि के बाद दो डीलरों का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया साथ ही 36 डीलरों को शोकॉज़ किया गया है संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर इन सभी डीलरों का लाइसेंस सस्पेंड करने को कार्रवाई की जायेगी।डीएसओ प्रीति किस्कू ने बताया कि जिन 36 डीलरों को स्पष्टीकरण किया गया है उनमें जांच के दौरान 22 दुकानें बंद पायी गयी थी वहीं 14 दुकानों में भौतिक सत्यापन के क्रम में भंडारित खाद्यान्न की मात्रा स्टॉक में कम पाया गया था।  *गड़बड़ी करने वाले राशन डीलर कार्र...

जिले में मैट्रिक के 74 एवं इंटर की 37 सेंटर पर होगी परीक्षा*

Image
जिले में आगामी 14 मार्च से प्रारंभ हो रहे मैट्रिक व इंटर की परीक्षाओं को कदाचार व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में बैठक हुई.समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त श्री दोड्डे ने मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के लिए जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्रों की जानकारी ली.शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि जिले में मैट्रिक की परीक्षा के लिये 74 एवं इंटर की परीक्षा के लिए 37 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.इन परीक्षा केंद्रों में मैट्रिक के 41,320 एवं इंटर के 34,318 विद्यार्थी परीक्षा देंगे.मैट्रिक की परीक्षा प्रथम पाली तो इंटर की परीक्षा द्वितीय पाली में होगी.उपायुक्त ने स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए कई दिशा-निर्देश दिये.उन्होंने परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त स्टैटिक एवं उड़नदस्ता दंडाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया.बैठक में उपायुक्त ने परीक्षा केंद्रों में समय पर प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका पहुंचाने के लिए सभी तैयारी पूर्व में ही पूरी कर लेने का निर्देश दिया.बैठक में उपरोक्त क...

छतरपुर एसडीओ नरेंद्र गुप्ता ने कई पीडीएस दुकानदार का किया औचक निरीक्षण..*

Image
छतरपुर एसडीओ नरेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को छतरपुर/ नौडीहा बाजार के क्षेत्र में कई पीडीएस दुकान का औचक निरीक्षण किया जिसमें छतरपुर प्रखंड के मुनकेरी पंचायत के सहरसवा गांव के जन वितरण प्रणाली के विक्रेता बलदेव प्रसाद 5 kg चावल में आधा केजी कटौती का वीडियो वायरल के बाद एसडीओ जांच कर एफ आई आर दर्ज करने का आदेश दिया। वहीं मुनकेरी गांव के विक्रेता मो, हसनैन अंसारी टेंपा गांव के वितरक बिरजू चौधरी व नौडीहा बाजार प्रखंड के बसंत सिंह की दुकान बंद पाई गई पीडीएस दुकानों पर उपस्थित ग्रामीणों से एसडीओ नरेंद्र गुप्ता ने वितरण संबंधी जानकारी ली उन्होंने सभी वितरण को उचित दर पर पूरी अनाज देने की बात कही।

रंगों के साथ रौशनी का त्योहार मनाए शांति पूर्ण : बीडीओ

Image
पड़वा(पलामू): होली और शब्बे बरात को ले रविवार को पंडवा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता कर रहे पड़वा बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने रंगों का त्योहार होली और शब्बेबारात शांति पूर्ण ढंग से मनाए। एक दूसरे धर्म को सम्मान करें। जबरजस्ती किसी को रंग ना लगाएं। अफवाह पर ध्यान ना दें ना ही कोई भी अफवाह दूसरे को भेजें।थाना प्रभारी नकुल शाह ने कहा कि किसी भी घटना की संभावना से पूर्व पुलिस को सूचना दें त्वरित कार्रवाई होगी। अपने नाबालिग बच्चों को बाइक ना दें।कहा कि पुलिस नशेड़ियों, हुड़दंगियों पर विशेष नजर रहेगा।पुलिस तेज बाइक चालको पर भी कार्रवाई करेगी। बैठक में पूर्व प्रमुख सुचिता देवी, एएसआई समाल अहमद,एएसआई रवि कुमार ,बिरेंद्र खाखा, समाजसेवी महाराणा प्रताप सिंह, पूर्व मुखिया उपेंद्र नाथ सिंह, मेघनाथ मेहता, जयपाल सिंह,अनुज सिंह, मनजीत कुमार, अशोक प्रसाद, रामपति मेहता, ब्रजभूषण मेहता, चंदेश्वर मेहता,क्यूम अंसारी,अभय मिश्रा, संजय चंद्रवंशी, विनोद सिंह, रामप्रवेश सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।बैठक उपरांत एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई।

पड़वा साप्ताहिक बाजार में बिक रहे अवैध शराब को किया धवस्तबाजार में पका मांस नही बिकेगा बेचने वाले पर होगी कार्रवाई

Image
पड़वा(पलामू): पड़वा बाजार में अवैध रूप से बिक रहे महुआ शराब को बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद व थाना प्रभारी नकुल साह के संयुक्त कार्रवाई में लगभग 500 लीटर शराब को ध्वस्त किया गया। मालूम हो कि हाट बाजार में बिक रहे शराब को ले पड़वा थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक में लोगों ने मामला को उठाया था। जिसे ले बीडीओ और थाना प्रभारी के संयुक्त रूप से कार्रवाई की। शिकायत में कहा गया कि लोग चखना के रूप में पकाया मांस के साथ शराब की बिक्री करते है।लोग पकाया मांस और शराब लेकर माधुरी जंगल मे बैठ कर पीते है। पुलिस कार्रवाई में देखा गया कि मधुरी जंगल बड़े पैमाने में प्रतिबंधित पॉलीथिन फेंका गया है।इधर बीडीओ ने पड़वा पुलिस को निर्देशित करते हुए कहा कि बाजार के दिन रविवार और गुरुवार को सड़क के किनारे कोई दुकान नही लगेगा।नाका के आधा किलोमीटर आगे और पीछे सड़क किनारे ऑटो टेम्पो नही लगेगा।पाटन से पड़वा आने वाले हाइवा गाड़ी दिन के दो बजे से 7 बजे तक परिचालन बंद रहेगा।मालूम हो कि बाजार के दिन सड़क पर अतिक्रमण होने से लंबा जाम लग जाता है। कार्रवाई में शमाल अहमद, बीरेंद्र खाखा, रवि कुमार, रशियन तुरी, गिरेन्द्र मिश...

पिपरा थाना समीप मैदान में एनसीपी प्रखंड इकाई ने होली मिलन समारोह का किया आयोजन

Image
पिपरा थाना समीप एनसीपी कार्यालय के पास मैदान में रविवार को एनसीपी प्रखंड इकाई की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक कमलेश कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के उपरांत होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि होली का त्यौहार आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देता है। इंटक के प्रदेश सचिव विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह ने कहा कि यह त्यौहार बसंत के आगमन पर फागुन की पूर्णिमा को आनंद और उल्लास के साथ मनाया जाता है। विधायक प्रतिनिधि संदीप पासवान ने कहा कि हर एक पर्व हमें कुछ ना कुछ शिक्षा देती है। उसी कड़ी में हम सभी को यह प्रयास करना चाहिए कि आने वाला होली में अपने अंदर की छल प्रपंच अधर्म को नाश कर अच्छे मार्ग को अपनाएं ताकि भविष्य बेहतर हो। मौके हरिहरगंज विधायक प्रतिनिधि सरोज प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की विजय का त्यौहार है। हमें इसकी अच्छाइयों से सीख लेनी चाहिए होली के त्यौहार पर सभी को परस्पर प्रेम और सद्भावना का परिचय देना चाहिए। उद्घाटन कार्यक्रम के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम का...

होली व शब ए बरात को लेकर नौडिहा बाजार में हुई शांति समिति की बैठक

Image
नौडीहा बाजार(पलामू):  पलामू जिला के नौडीहा बाजार थाना परिसर में शनिवार को होली व शब ए बरात को लेकर शांति समिति की बैठक हुई । इसकी अध्यक्षता वीडियो जितेंद्र कुमार मंडल ने की एवं  थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह ने सफल संचालन की उपस्थित लोगों से होली और शब ए बरात का त्योहार शांतिपूर्ण तथा आपसी भाईचारे के माहौल में मनाने के साथ ही उन्होंने होली के दौरान हुड़दंग और अफवाहों से बचने की अपील की । उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट करनेवालों पर प्रशासन की नजर है लोग उससे परहेज करें । वहीं किसी भी प्रकार की घटना की सूचना तत्काल थाना को देने की बात कही । मौके पर जिला परिषद सदस्य सुदामा प्रसाद, एएसआई महादेव उरांव संसद प्रतिनिधि प्रतिनिधि अमरेश श्रीवास्तव, तिलक सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष गौतम सिंह, मुखिया पति धनजय प्रसाद, मुखिया जितेंद्र पासवान, विजय प्रसाद मुन्ना सिंह, फुलवा देवी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए

झरी में हुआ होली मिलन समारोह

Image
 पंडवा ( पलामू): होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं बल्कि आपसी भाईचारे का त्यौहार है उक्त बातें भाजपा नेता सह पूर्व सांसद पलामू मनोज कुमार ने कही वे शनिवार को प्रखंड के झरी में भाजयुमो पंडवा द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में उपस्थित कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। कहा कि होली ऐसा त्यौहार है जिसमें लोग सभी भेदभाव भुलाकर आपस में मिल जाते हैं। कहा कि पूरे झारखंड में बालू को ले कर हाहाकार मचा हुआ है। लोगों का प्रधानमंत्री आवास योजना बालू बिना अधुरा है।  मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष ज्योती पांडेय ने  कहा कि होली सनातन धर्म का त्योहार है लोग आपसी  सौहार्द के साथ होली मनाते हैं।इस मौके पर भाजयुमो महामंत्री विपुल कुमार, भाजयुमो पंडवा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष राकेश पांडेय, विष्णुदेव यादव, वशिष्ठ पांडेय, ब्रजभूषण मेहता,नरेश चंद्रवंशी,नारद यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

होली व शब ए बरात को लेकर पिपरा में हुई शांति समिति की बैठक

Image
पिपरा(पलामू):  पलामू जिला के पिपरा थाना परिसर में शनिवार को होली व शब ए बरात को लेकर शांति समिति की बैठक हुई । इसकी अध्यक्षता कर रहे थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों से होली और शब ए बरात का त्योहार शांतिपूर्ण तथा आपसी भाईचारे के माहौल में मनाने के साथ ही उन्होंने होली के दौरान हुड़दंग और अफवाहों से बचने की अपील की । उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट करनेवालों पर प्रशासन की नजर है लोग उससे परहेज करें । वहीं किसी भी प्रकार की घटना की सूचना तत्काल थाना को देने की बात कही । मौके पर एसआई अभय आनंद, पिनिश मुंडा, एएसआई छोटन राम तूरी, उमेश महतो बीपीओ प्रभात कुमार विधायक प्रतिनिधि संदीप पासवान प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रविन्द्र प्रमुख गुड्डू यादव कुमार सिंह एनसीपी प्रखंड अध्यक्ष जनेश्वर भुइयां भाजपा नेता लालबहादुर सिंह, बबलू सिंह,सुनिल सिंह धर्मेंद्र कुमार निसार अहमद, kyamudin आदि मौजूद थे ।

पंडवा में चार दिवसीय योग शिविर संपन्न

Image
पड़वा (पलामू): प्रखंड के ग्रीन पार्क स्टेडियम पंडवा में आयोजित चार दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर जो पिछले 27 फरवरी से शुरू था आज दो मार्च को समाप्त हो गया। मौके पर जिला योग प्रशिक्षक राजीव शरन ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला।कहा कि योग हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है योग करने से मानव शरीर निरोग रहता है। मौके पर योग साधकों को आसन ,प्राणायाम ,जोगिंग आदि का अभ्यास कराया गया। इस मौके पर योग शिक्षक सह पतंजलि किसान समिति के ओंकार नाथ ने योग के साथ जैविक आहार के महत्व को बताते हुए जैविक खेती करने का आवाह्न किया। कहा कि आजकल असंतुलित आहार से अनेकों बीमारियां हो रही हैं। इस मौके पर पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी लक्ष्मी रवि,आरएसएस खंड कार्यवाहक पंकज मेहता,काशिनाथ मेहता, सुदामा मेहता, कमलेश मेहता, रामाकांत मेहता,केदार प्रसाद सहित दर्जनों उपस्थित थे।

24 कुंडीय नवचेतना गायत्री महायज्ञ को लेकर भूमि पूजन एवं दीपो महोत्सव का आयोजन, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार: 24 कुंटल नवचेतना गायत्री महायज्ञ को लेकर आज नौडीहा बाजार के नीमा पंचमुखी मंदिर के  प्रांगण में महायज्ञ को लेकर भूमि पूजन किया गया यजमान मुखराज यादव ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की के बाद रात्रि में दीप महोत्सव का आयोजन किया गया इस मौके पर संरक्षक आलोक यादव अध्यक्ष संतोष पाठक ने कहा 24 कुंडीय नवचेतना गायत्री महायज्ञ का तीन दिवसीय महायज्ञ में 10 मार्च को  कलश यात्रा सुबह 7:00 बजे निकाला जाएगा और 13 मार्च को विभिन्न संस्कार एवं पूर्णाहुति दी जाएगी इस मौके पर काफी संख्या में लोग शामिल हुए

जिला परिषद ने की15वें वित्त मद से नाली का निर्माण का शिलान्यास, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार:15 वा वित्त मद से जिला परिषद से  ग्राम पंचायत नामुदाग में झब्बू डोम के घर से रामचंद्र के घर तक नाली निर्माण का शिलान्यास माननीय जिला परिषद सदस्य सुदामा प्रसाद ने नारियल फोड़कर किया मौके पर सांसद प्रतिनिधि अमरेश कुमार श्रीवास्तव,अर्जुन कुमार ,गणेश साव, अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे  इस मौके पर जिला परिषद ने ग्रामीणों को बताया की राशि उपलब्ध होते ही नौडीहा बाजार के बारहों पंचायतों में विकास कार्य कराई जाएगी

कठौतिया में धरना कल से

Image
 ( पलामू): प्रखंड क्षेत्र में संचालित कठौतिया कोल माइंस के खिलाफ माइनिंग नियमों का उल्लघंन व मनमानी तरीके से माइंस चलाने के विरोध में कठौतिया के रझिखाड में दो मार्च को ग्यारह बजे दिन से धरना प्रदर्शन किया जाएगा उक्त बातें पंडवा प्रखंड  प्रमुख गीता मेहता ने कही वे बुधवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। कहा कि अनिश्चितकालीन धरना  प्रदर्शन  निर्वाचित जनप्रतिनिधि व प्रभावित रैयतों के द्वारा गुरुवार से  किया जाएगा। कहा कि कंपनी के मनमाने रवैया  के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस मौके पर पंडवा उप प्रमुख धर्मवीर सिंह उर्फ मंटू सिंह, लोहड़ा मुखिया सुमित्रा देवी,मंदिप कुमार, वशिष्ठ कुमार, धर्मेन्द्र ठाकुर सहित दर्जनों उपस्थित थे।

सदर एसडीओ राजेश शाह ने दीप प्रज्वलित कर विद्यालय की कि शुरुआत

Image
 पंडवा (पलामू): पलामू जिले अंतर्गत पंडवा में बुधवार को द ग्रांड पब्लिक स्कूल का उद्घाटन सदर एसडीओ राजेश शाह,फेयरमाइन कार्बन कंपनी के डायरेक्टर शेखर सिंह ,पंडवा प्रमुख गीता मेहता ,विद्यालय के डायरेक्टर शैलेश कुमार मेहता व थाना प्रभारी नकुल शाह  ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत अभिनंदन, राष्ट्रगान व सरस्वती वंदना के बाद दीप प्रज्वलित कर की गई। मौके पर सदर एसडीओ राजेश शाह ने कहा कि पंडवा जैसे इलाके में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई गति देने का काम शैलेश कुमार मेहता ने किया गया जो सराहनीय कदम है। कहा कि स्कूली शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में व्यवहारिकता, नैतिकता, के साथ संस्कार बच्चों को देने की आवश्यकता है। कहा कि क्षेत्र में शिक्षा जगत में द ग्रांड पब्लिक स्कूल मील का पत्थर  साबित होगा। कहा कि पूर्व से भी संस्था द्वारा  कोचिंग का संचालन किया जा रहा है जिसमें बच्चे सफलता अर्जित किया है। मौके पर  पंडवा प्रमुख गीता मेहता ने कहा कि शिक्षा  अनमोल रत्न है जो जितना पियेगा ,उतना दहाड़ेगा ।शिक्षा के क्षेत्र में पंडवा प्रखंड मॉडल रूप में विकसित हो य...