छतरपुर एसडीओ नरेंद्र गुप्ता ने कई पीडीएस दुकानदार का किया औचक निरीक्षण..*
छतरपुर एसडीओ नरेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को छतरपुर/ नौडीहा बाजार के क्षेत्र में कई पीडीएस दुकान का औचक निरीक्षण किया जिसमें छतरपुर प्रखंड के मुनकेरी पंचायत के सहरसवा गांव के जन वितरण प्रणाली के विक्रेता बलदेव प्रसाद 5 kg चावल में आधा केजी कटौती का वीडियो वायरल के बाद एसडीओ जांच कर एफ आई आर दर्ज करने का आदेश दिया। वहीं मुनकेरी गांव के विक्रेता मो, हसनैन अंसारी टेंपा गांव के वितरक बिरजू चौधरी व नौडीहा बाजार प्रखंड के बसंत सिंह की दुकान बंद पाई गई पीडीएस दुकानों पर उपस्थित ग्रामीणों से एसडीओ नरेंद्र गुप्ता ने वितरण संबंधी जानकारी ली उन्होंने सभी वितरण को उचित दर पर पूरी अनाज देने की बात कही।
Comments
Post a Comment