पर्व के दौरान वैमनस्यता व ईर्ष्या का वातावरण न बनने दें: बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद।


पलामू जिले अंतर्गत पंडवा थाना परिसर में रामनवमी पर्व शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर रविवार को शांति समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता बीडीओ चंदद्रेव प्रसाद ने की। संचालन सहायक अवर निरीक्षक समाल अहमद ने किया। बैठक में प्रखण्ड प्रमुख गीता मेहता ने कहा कि पर्व के दौरान सामाजिक समरसता बनाये रखने की जरूरत है। कभी भी कोई ऐसा काम न करें जिससे दूसरे समुदाय के लोगों की भावनाओं पर ठेस पहुंचें। बीडीओ चंदद्रेव प्रसाद ने कहा कि पर्व के दौरान वैमनस्यता व ईर्ष्या का वातावरण न बनने दें। शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में पर्व मने इसके लिए प्रशासन असमाजिक व शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखेगी। पर्व के दौरान पूजा स्थल पर डीजे बजाये, लेकिन चलंत डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। बीडीओ चंदद्रेव प्रसाद ने कहा कि पर्व के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी हुई तो पूजा समिति पर भी कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम का जन्मोत्सव मना रहे हैं, इसलिए पूजा समिति के लोग इसका ध्यान रखेंगे कि किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे।
 थाना प्रभारी नकुल साह ने कहा कि उपद्रवियों का कोई जात धर्म नहीं होता है, इसलिए प्रशासन  ऐसे तत्वों पर कड़ी नजर रखेगी। इसके साथ ही आमजनों से भी अपील है कि ऐसे तत्वों को चिन्हित कर उनपर नजर रखें। उपद्रवियों का एक ही मकसद होता है समाज में विद्वेष की भावना फैलाना। थाना प्रभारी नकुल साह ने लोगों से किसी तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए कहा कि किसी तरह की सूचना मिले तो तत्काल प्रशासन को दे ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि वशिष्ठ मेहता,अशोक प्रसाद, अखिलेश प्रसाद,चंद्रेश्वर मेहता, ब्रजभूषण मेहता,विपीन सिंह, मुकेश कांत मेहता,अभय मिश्रा,ललन मेहता,एस आई प्रकाश होरो, सहायक अवर निरीक्षक बीरेंद्र खाखा, जवाहिर मंडल, रवि कुमार,कादीर अंसारी, क्यूम अंसारी,दीपक प्रसाद,सैकत अंसारी,अजय भुईयां सहित कई लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार