सदर एसडीओ राजेश शाह ने दीप प्रज्वलित कर विद्यालय की कि शुरुआत
पंडवा (पलामू): पलामू जिले अंतर्गत पंडवा में बुधवार को द ग्रांड पब्लिक स्कूल का उद्घाटन सदर एसडीओ राजेश शाह,फेयरमाइन कार्बन कंपनी के डायरेक्टर शेखर सिंह ,पंडवा प्रमुख गीता मेहता ,विद्यालय के डायरेक्टर शैलेश कुमार मेहता व थाना प्रभारी नकुल शाह ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत अभिनंदन, राष्ट्रगान व सरस्वती वंदना के बाद दीप प्रज्वलित कर की गई। मौके पर सदर एसडीओ राजेश शाह ने कहा कि पंडवा जैसे इलाके में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई गति देने का काम शैलेश कुमार मेहता ने किया गया जो सराहनीय कदम है। कहा कि स्कूली शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में व्यवहारिकता, नैतिकता, के साथ संस्कार बच्चों को देने की आवश्यकता है। कहा कि क्षेत्र में शिक्षा जगत में द ग्रांड पब्लिक स्कूल मील का पत्थर साबित होगा। कहा कि पूर्व से भी संस्था द्वारा कोचिंग का संचालन किया जा रहा है जिसमें बच्चे सफलता अर्जित किया है। मौके पर पंडवा प्रमुख गीता मेहता ने कहा कि शिक्षा अनमोल रत्न है जो जितना पियेगा ,उतना दहाड़ेगा ।शिक्षा के क्षेत्र में पंडवा प्रखंड मॉडल रूप में विकसित हो यह उनकी इच्छा है।कहा कि द ग्रांड पब्लिक स्कूल से पढ़कर बच्चे आईएएस, आईपीएस, राजनेता बने जिससे प्रखंड का नाम रोशन हो।मौके पर द ग्रांड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर शैलेश कुमार ने कहा कि मेरे विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास का ख्याल रखा जाएगा । इस मौके पर फेयर माइन कार्बन के डायरेक्टर शेखर सिंह,कंपनी के उप महाप्रबंधक निलेश कुमार सिंह,एजीएम जसवंत कुमार, पंडवा थाना प्रभारी नकुल शाह, लोहड़ा पंचायत के मुखिया सुमित्रा देवी ,पंचायत समिति सदस्य ललिता देवी , पंडवा पंचायत के उप मुखिया सुरजीत मेहता,पंडवा पंचायत के पूर्व मुखिया मेघनाथ मेहता, सामाजिक कार्यकर्ता लाल बिहारी मेहता, डॉक्टर सुदामा प्रसाद मेहता , मंदीप राम के अलावा विद्यालय के शिक्षक, बच्चे छात्र व उनके अभिभावक उपस्थित थे। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
Comments
Post a Comment