घरेलू विवाद में पति ने पत्नी के टाँगी से मारकर किया था हत्या, पुलिस प्रशासन ने किया गिरफ्तार
नौड़ीहा बाजार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचायत के महुअरी गांव के टोला रस्सीटांड के निवासी बसंत भुइयाँ ने बीते कल अपनी पत्नी को टाँगी से मारकर हत्या कर दिया था, जिसके बाद पत्नी के पिता शत्रुघ्न भुइया ने नदिया थाने में फर्द बयान आवेदन के आधार पर पुत्री की हत्या कर देने का आरोप बसंत भुईयां पर लगाया, पुलिस प्रशासन है कांड के गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय पलामू द्वारा त्वरित कार्रवाई हेतु नौडीहा पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया इसके बाद अभियुक्त की गिरफ्तारी और कांड में प्रयुक्त हथियार को बरामद करने हेतु गहन छापेमारी किया गया जिसके क्रम में इस कांड में प्राथमिक अभियुक्त बसंत भुईयां पिता श्री भुइया को गिरफ्तार किया गया तथा कांड में प्रयुक्त टांगे जिससे अभियुक्त अपनी पत्नी को हत्या किया था जिसे बरामद किया गया गिरफ्तार अभियुक्त अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि पति-पत्नी में हमेशा लड़ाई झगड़ा होते रहता था कल भी किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ था इसी क्रम में गुस्से में आकर टांगे से वार कर दिया जिससे गर्दन कट गया और आलती देवी की मृत्यु हो गई , घटनास्थल से प्रयुक्त खून लगा टांगे एवं खून लगा कपड़े बरामद किया गया इस छापेमारी दल में थाना प्रभारी अमित द्विवेदी एसआई उदय प्रसाद यादव प्रदीप शर्मा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर नागेंद्र कुमार दीपक कुमार आरक्षि नागेंद्र कुमार पंकज कुमार सिंह और थाना के सशस्त्र बल शामिल थे
Comments
Post a Comment