पड़वा साप्ताहिक बाजार में बिक रहे अवैध शराब को किया धवस्तबाजार में पका मांस नही बिकेगा बेचने वाले पर होगी कार्रवाई

पड़वा(पलामू): पड़वा बाजार में अवैध रूप से बिक रहे महुआ शराब को बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद व थाना प्रभारी नकुल साह के संयुक्त कार्रवाई में लगभग 500 लीटर शराब को ध्वस्त किया गया। मालूम हो कि हाट बाजार में बिक रहे शराब को ले पड़वा थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक में लोगों ने मामला को उठाया था। जिसे ले बीडीओ और थाना प्रभारी के संयुक्त रूप से कार्रवाई की। शिकायत में कहा गया कि लोग चखना के रूप में पकाया मांस के साथ शराब की बिक्री करते है।लोग पकाया मांस और शराब लेकर माधुरी जंगल मे बैठ कर पीते है। पुलिस कार्रवाई में देखा गया कि मधुरी जंगल बड़े पैमाने में प्रतिबंधित पॉलीथिन फेंका गया है।इधर बीडीओ ने पड़वा पुलिस को निर्देशित करते हुए कहा कि बाजार के दिन रविवार और गुरुवार को सड़क के किनारे कोई दुकान नही लगेगा।नाका के आधा किलोमीटर आगे और पीछे सड़क किनारे ऑटो टेम्पो नही लगेगा।पाटन से पड़वा आने वाले हाइवा गाड़ी दिन के दो बजे से 7 बजे तक परिचालन बंद रहेगा।मालूम हो कि बाजार के दिन सड़क पर अतिक्रमण होने से लंबा जाम लग जाता है। कार्रवाई में शमाल अहमद, बीरेंद्र खाखा, रवि कुमार, रशियन तुरी, गिरेन्द्र मिश्रा सहित कई पुलिस शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार