रंगों के साथ रौशनी का त्योहार मनाए शांति पूर्ण : बीडीओ
पड़वा(पलामू): होली और शब्बे बरात को ले रविवार को पंडवा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता कर रहे पड़वा बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने रंगों का त्योहार होली और शब्बेबारात शांति पूर्ण ढंग से मनाए। एक दूसरे धर्म को सम्मान करें। जबरजस्ती किसी को रंग ना लगाएं। अफवाह पर ध्यान ना दें ना ही कोई भी अफवाह दूसरे को भेजें।थाना प्रभारी नकुल शाह ने कहा कि किसी भी घटना की संभावना से पूर्व पुलिस को सूचना दें त्वरित कार्रवाई होगी। अपने नाबालिग बच्चों को बाइक ना दें।कहा कि पुलिस नशेड़ियों, हुड़दंगियों पर विशेष नजर रहेगा।पुलिस तेज बाइक चालको पर भी कार्रवाई करेगी। बैठक में पूर्व प्रमुख सुचिता देवी, एएसआई समाल अहमद,एएसआई
रवि कुमार ,बिरेंद्र खाखा, समाजसेवी महाराणा प्रताप सिंह, पूर्व मुखिया उपेंद्र नाथ सिंह, मेघनाथ मेहता, जयपाल सिंह,अनुज सिंह, मनजीत कुमार, अशोक प्रसाद, रामपति मेहता, ब्रजभूषण मेहता, चंदेश्वर मेहता,क्यूम अंसारी,अभय मिश्रा, संजय चंद्रवंशी, विनोद सिंह, रामप्रवेश सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।बैठक उपरांत एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई।
Comments
Post a Comment