पंडवा में चार दिवसीय योग शिविर संपन्न

पड़वा (पलामू): प्रखंड के ग्रीन पार्क स्टेडियम पंडवा में आयोजित चार दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर जो पिछले 27 फरवरी से शुरू था आज दो मार्च को समाप्त हो गया। मौके पर जिला योग प्रशिक्षक राजीव शरन ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला।कहा कि योग हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है योग करने से मानव शरीर निरोग रहता है। मौके पर योग साधकों को आसन ,प्राणायाम ,जोगिंग आदि का अभ्यास कराया गया। इस मौके पर योग शिक्षक सह पतंजलि किसान समिति के ओंकार नाथ ने योग के साथ जैविक आहार के महत्व को बताते हुए जैविक खेती करने का आवाह्न किया। कहा कि आजकल असंतुलित आहार से अनेकों बीमारियां हो रही हैं। इस मौके पर पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी लक्ष्मी रवि,आरएसएस खंड कार्यवाहक पंकज मेहता,काशिनाथ मेहता, सुदामा मेहता, कमलेश मेहता, रामाकांत मेहता,केदार प्रसाद सहित दर्जनों उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत