राजकीय कन्या उत्कर्मित मध्य विद्यालय में प्रबंधन समिति का चुनाव संपन्न, नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार: राजकीय कन्या उत्कर्मित मध्य विद्यालय में प्रबंधन समिति का चुनाव दिन गुरुवार को हुआ सम्पन प्रबंधन, सर्वसम्मति के साथ समिति अध्यक्ष कन्हैया प्रसाद और संयोजिका उर्मिला देवी चुने गए एवं16सदस्यीय समिति का गठन किया गया उक्त चुनाव मे शिक्षा विभाग के प्रवेच्छक विद्यालय के प्रधानाध्यापक , सभी सहयोगी शिक्षक, सांसद प्रतिनिधि अमरेश कुमार श्रीवास्तव, पंचायत समिति सदस्य , मुखिया निर्मला देवी,वार्ड सदस्य अभिषेक कुमार, किशोर विश्वकर्मा,आलोक यादव , मुना सिंह, बजरंगी प्रसाद, अरुणजय प्रसाद और अभिभावकगण मौजूद रहे
Comments
Post a Comment