गाड़ी खास के रैयतों ने बाजार मूल्य पर मुआवजा भुगतान को ले पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर को सौंपा मांग पत्र
पंडवा (पलामू) : प्रखंड अंतर्गत नेशनल हाईवे 75 के प्रभावित रैयत गुरुवार को मध्य विद्यालय गाड़ी खास के प्रांगण में पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर को मांग पत्र सौंपा। पूर्व मंत्री से मिलकर रैयतों ने कहा कि एनएचआई जमीन का अधिग्रहण कर रहा है। अधिग्रहण के कारण कई घर, खेती योग्य भूमि उजड़ रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि सर्किल रेट पर नहीं बल्कि बाजार दर को आधार बनाकर मुआवजा का भुगतान कराया जाए । कहा कि गाड़ी गांव का सर्किल रेट बहुत ही कम है। सर्किल रेट पर मुआवजा भुगतान होने से प्रभावित लूट जाएंगे । प्रभावितों का बड़ा नुकसान होगा। गाड़ी गांव में जमीन काफी महंगी बिक रही है। बाजार दर 2 लाख रूपए प्रति डिसमिल है। प्रभावित ग्रामीणों ने बाजार दर पर मुआवजा भुगतान की मांग पूर्व मंत्री के समक्ष रखी। पूर्व मंत्री ने ग्रामीणों की बातों को ध्यान से सुना। कहा कि प्रभावित रैयतों को ले कर पलामू उपायुक्त से मिलकर बात रखेंगे। कहा कि आप सभी को न्याय मिलेगा। परेशानी नहीं आने दी जाएगी। जिला परिषद सदस्य पति सह समाजसेवी मनजीत कुमार ने कहा कि वे किसी भी विपरीत परिस्थिति में प्रभावित रैयतों के साथ खड़ा रहेंगे। इस मौके पर रैयत मुकेश मेहता, दिलीप मेहता, नंदकिशोर मेहता, गुरुदेयाल सिंह सहित दर्जनों उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment