24 कुंडीय नवचेतना गायत्री महायज्ञ को लेकर भूमि पूजन एवं दीपो महोत्सव का आयोजन, नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार: 24 कुंटल नवचेतना गायत्री महायज्ञ को लेकर आज नौडीहा बाजार के नीमा पंचमुखी मंदिर के  प्रांगण में महायज्ञ को लेकर भूमि पूजन किया गया यजमान मुखराज यादव ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की के बाद रात्रि में दीप महोत्सव का आयोजन किया गया इस मौके पर संरक्षक आलोक यादव अध्यक्ष संतोष पाठक ने कहा 24 कुंडीय नवचेतना गायत्री महायज्ञ का तीन दिवसीय महायज्ञ में 10 मार्च को  कलश यात्रा सुबह 7:00 बजे निकाला जाएगा और 13 मार्च को विभिन्न संस्कार एवं पूर्णाहुति दी जाएगी इस मौके पर काफी संख्या में लोग शामिल हुए

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत