पड़वा में खुला जिनियस स्माइल प्ले स्कूल
पड़वा बाजार परिसर में जिनियस स्माइल प्ले स्कूल खुला। सोमवार को इसका उदघाटन डीडीसी रवि आनंद ने किया। डीडीसी रवि आनंद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का प्ले स्कूल खुलना इस बात का संकेत है कि इस इलाके के लोग अपने बच्चों के बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए जागरूक है इसके साथ ही यह इलाका विकास की ओर निरंतर अग्रसर है। प्ले स्कूल बच्चों के शिक्षा का नींव होता है यदि नींव मजबूत होगा तो निश्चित रूप से बच्चे बेहतर करेंगे। डीडीसी रवि आनंद ने स्कूल प्रबंधन से बच्चों को शुरूआती दौर से अनुशासन और संस्कार युक्त शिक्षा देने की अपील की। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में प्ले स्कूल खोलने के लिए निदेशक साहिल गुप्ता को बधाई देते हुए इलाके के लोगों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए फीस निर्धारण करने को कहा ताकि गरीब तबके के लोग भी अपने बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दिला सकें। संत मरियम आवासीय विद्यालय के निदेशक अविनाश देव ने कहा कि इस तरह के स्कूल खुलना इलाके के लिए गौरव की बात है। प्रखण्ड प्रमुख गीता मेहता ने कहा कि पड़वा धीरे धीरे एजुकेशन हब बनने की ओर अग्रसर हो रहा है। निदेशक साहिल गुप्ता ने कहा कि इलाके की जरूरत को देखते हुए स्कूल की स्थापना की गई है। इस स्कूल में कम फीस में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जाएगी। इस मौके पर पूर्व मुखिया रामबालक मेहता, एचएमकेपी के अध्यक्ष प्रमोद सोनी, मनोज विश्वकर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।
Comments
Post a Comment