कठौतिया में धरना कल से


 ( पलामू): प्रखंड क्षेत्र में संचालित कठौतिया कोल माइंस के खिलाफ माइनिंग नियमों का उल्लघंन व मनमानी तरीके से माइंस चलाने के विरोध में कठौतिया के रझिखाड में दो मार्च को ग्यारह बजे दिन से धरना प्रदर्शन किया जाएगा उक्त बातें पंडवा प्रखंड  प्रमुख गीता मेहता ने कही वे बुधवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। कहा कि अनिश्चितकालीन धरना  प्रदर्शन  निर्वाचित जनप्रतिनिधि व प्रभावित रैयतों के द्वारा गुरुवार से  किया जाएगा। कहा कि कंपनी के मनमाने रवैया  के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस मौके पर पंडवा उप प्रमुख धर्मवीर सिंह उर्फ मंटू सिंह, लोहड़ा मुखिया सुमित्रा देवी,मंदिप कुमार, वशिष्ठ कुमार, धर्मेन्द्र ठाकुर सहित दर्जनों उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार