Posts

Showing posts from March, 2020

कोरोना वायरस पर समाजसेवी सह राजीव रंजन ने हरिहरगंज वासियों से की अपील

Image
हरिहरगंज पलामू| समाजसेवी सह युवा नेता राजीव रंजन नेे प्रखंड वासियोंं से अपील कर कहा है कि कोरोना वायरस से बचने हेतु हर उपाय करने को निवेदन किया है ।उन्होंने कहा है कि सरकार तथा सामाजिक संस्थाओं द्वारा सुझाए गए उपायों पर यदि गंभीरतापूर्वक अमल किया जाए तो कोरोना वायरस से लड़ा जा सकता है । साथ ही कहा कि सबसे पहली जरूरत है , साफ सुथरा रहना तथा यात्राएं कम करना , अजनबियों से उचित दूरी बना कर बात करना एवं चिकित्सालय द्वारा समय पर दी गई सलाह को मानना यह सब आवश्यक है । साथ ही आकस्मिक मुसीबत से बचने हेतु विभिन्न आवश्यक उपाय भी करने चाहिये । हम अपनी सुरक्षा खुद करें और इस कोरोना वायरस से बचें । उधर पिपरा प्रखंड के दलपतपुर पंचायत सचिवालय स्थित आइसोलेशन वार्ड में आए 76 मजदूरों को जांच के लिए अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर भेजा गया । इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिवनारायण राम तथा जनसेवक संजीव कुमार ने बताया कि धूसरुआ, मसूरिया ,दलपतपुर सहित कई गांव के मजदूर लॉक डाउन होने के कारण बड़े शहरों से अपने घर लौट आए हैं। ऐ सभी लोग अपने स्वास्थ्य जांच कराने कि स्वयं इच्छा जाहिर की । इसे इ...

लॉक डाउन के कारण अन्य राज्यों मे फंसे जिले के श्रमिकों के लिए टोल फ्री नंबर जारी, पलामु

Image
18003456526 नंबर पर संपर्क कर बाहर फंसे हुए श्रमिकों कि जानकारी दे: उपायुक्त*  लॉक डाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे हुए पलामू जिले के श्रमिकों को सहयोग एवं सहायता पहुंचाने हेतु राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष गठित की गई है।वहीं राज्य स्तरीय श्रमिक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है जो इस प्रकार है। 18003456526 यह टोल फ्री नंबर  या 06512282201 इस नंबर पर संपर्क कर पलामू जिले के श्रमिकों के दूसरे राज्यों में फंसे होने की जानकारी दी जा सकती है। इसके बाद रांची स्थित नियंत्रण कक्ष के नोडल पदाधिकारी द्वारा संबंधित राज्य के जिला प्रशासन से संपर्क स्थापित कर फंसे हुए श्रमिकों के लिए वहीं पर खाने-पीने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी।इसके अलावा श्रम विभाग पलामू द्वारा जारी 9155787069 पर भी संपर्क कर जिले वासियों के बाहर फंसे होने की जानकारी दी जा सकती है। इस बाबत जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि  ने जिले वासियों से अपने घरों में ही रहने की अपील की साथ ही कहा कि जिले के नागरिक जो जहां है वही रहे लॉक डाउन का पालन कर ही कोरोना से बचा जा सकता है।जिले या राज्य...

उपायुक्त ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव /राहत के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 टोल फ्री को किया जारी, पलामु

Image
किसी भी आपद स्थिति, अनिवार्य रोजाना की जरूरतों एवं समस्याओं के लिए फोन करें, एक कॉल पर सारी सुविधाएं मौजूद। पलामू उपायुक्त डॉ0 शांतनु कुमार अग्रहरि ने कहा कि एक फोन कॉल के माध्यम से समस्याएं दूर होंगी। पलामू वासियों को तुरंत मिलेगी सभी सहायता। कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण से बचाव हेतु सरकार की ओर से पूर्ण लॉक डाउन की घोषणा की गयी है। ऐसे में आमजनों को घरों से नहीं निकलना है। ऐसे में एक फोन कॉल करें, पलामू जिला प्रशासन आपकी सहायता के लिए तत्पर है। प्रशासन को यह चिंता है कि जिले के हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच रहे एवं मेडिकल इमरजेंसी की हालत में उन्हें तत्काल राहत एवं इलाज की व्यवस्था मिले। घरेलू राशन, दुध, सब्जी जैसी सामग्रियों के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था की गयी है एवं जरूरी जिन्सों का दर भी निर्धारित किया गया है। इसे ही ध्यान में रखते हुए उपायुक्त ने पलामू समाहरणालय स्थित ब्लॉक-सी में *हेल्पलाइन नंबर 1950 (टॉल फ्री)* नंबर जारी किया। साथ ही वे  टॉल फ्री कंट्रोल रूम में शिकायत प्राप्ति एवं उनके तात्कालिक निदान की प्रणाली के संबंध में संबंधित कर्मचारि...

पशुचारा मे लगे वाहनों को आने जाने मे छुट जनवरो का चारा लदे वाहन को न रोके पुलिस- डीसी पलामु

Image
*पशुचारा ढूलाई में लगे वाहनों को न रोकें:डीसी*  कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा किए गए लॉक डाउन के अनुपालन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी स्वयं सड़कों पर उतरे।इस दौरान उन्होंने पाया कि वाणिज्यक वाहन अनिवार्य सेवाओं के अलावा रास्ते पर जा रहे हैं इसे देख उन्होंने शहर थाना प्रभारी को ऐसे सभी वाहनों को जब्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क पर एक भी बाइक नहीं चले इसे सुनिश्चित करें। जिन व्यक्तियों को सब्जियां या राशन लेना हो उन्हें पैदल ही इसकी खरीदारी करने की बात कही।उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति अपने निजी वाहन से स्वास्थ्य कारणों से आवागमन करता है तो यह सुनिश्चित करें कि संबंधित बीमार व्यक्ति के साथ अधिकतम एक ही सहयोगी जाएं। इस दौरान सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि पशुचारा ढूलाई में लगे वाहनों के परिचालन को ना रोका जाए।

जिले के 23स्थानों पर गरिबो के लिए मुफ्त भोजन की ब्यवस्था, पलामु

Image
जिले में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने हेतु जिला प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है।राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में पूर्णतया तालाबंदी की गई है इसके मद्देनजर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी के निर्देश पर जिले के 23 स्थानों पर जिले के गरीब,असहाय लोगों एवं दिहाड़ी मजदूरों के लिए मुफ्त भोजन  कि व्यवस्था की गई है।उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को चयनित स्थानों पर खाने-पीने की सामग्रियों की उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।इस बाबत उपायुक्त ने बताया कि जिले में लॉकडाउन होने के कारण ऐसी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि अपनी आजीविका के लिए दैनिक मजदूरी पर निर्भर रहने वाले गरीबों को इससे फायदा होगा।वो उक्त स्थल पर जाकर भोजन ग्रहण कर सकेंगे।उन्होंने बताया कि लॉक डाउन होने के वजह से जिले में प्रतिदिन काम करके अपनी जीविका चलाने वाले  लोगों को खाने पीने से संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसे देखते हुए ये फैसला लिया गया। उन्होंने बताया कि *छतरपुर प्रखंड में जपला मोड़ के पास वहीं हुसैनाबाद प्रखंड में जपला रेलवे स्टेशन के नजदीक* खाने की व्यवस...

आमजनों के घरो तक पहुचेगी आवश्यक खाद्य सामग्रियां, डीसी, पलामु

Image
उपायुक्त, पलामू डॉ0 शांतनु कुमार अग्रहरि ने कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। इसमें हर आदमी का योगदान होना चाहिए। बाहर से आए जिले के श्रमिक, बेसहारा एवं बेघर लोगों के साथ लॉक डाउन की परिस्थिति में गंभीर संकट उत्पन्न न होने पाये, इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है। प्रत्येक पंचायत भवन में ुनंतंदजपदम सेंटर (संगरोध केन्द्र) बनाया गया है, जहां दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को सामाजिक दूरी पर रखा जाना है। इन केन्द्रों में बुनियादी सुविधाओं, साफ-सफाई एवं स्वच्छता तथा भोजन इत्यादि की समुचित व्यवस्थाएं की जानी है। इसके लिए पलामू जिले के पदाधिकारियों ने अपने 15 दिनों का वेतन देने का निर्णय लिया है। इस पैसे का इस्तेमाल आवश्यक व्यवस्थाओं को पूरा करने के लिए कॉरपस फंड के रूप में किया जायेगा। उन्होंने इसे मानवता की सेवा के प्रति पलामू के पदाधिकारियों की अनोखी पहल की संज्ञा देते हुए उनके प्रति साधुवाद एवं आभार व्यक्त किया कि उनके आह्वान पर पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया।  वे आज कोरोना की बचाव, रोकथाम तथा उपचार से संबंधित अबतक की तैयार...

इलाज के दौरान मौत पुरा खर्च नहीं चुकाने पर शव देने से इंकार प्रबंधक को पूर्व विधायक ने लगाई फटकार,हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज पलामू। प्रखंड अंतर्गत डेमा पंचायत के अंबा ग्राम निवासी अनुज चौधरी कि 1 माह की पुत्री खुश्बू कुमारी की मौत रांची स्थित बालपन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हो गई । मृतक के पिता द्वारा इलाज का पूरा खर्च नहीं चुकाने के कारण हॉस्पिटल प्रबंधन ने शव को देने से इंकार कर दिया । परिजनों ने इसकी सूचना पूर्व विधायक सह आजसू नेता कुशवाहा शिवपूजन मेहता को दी । उन्होंने तत्काल हॉस्पिटल पहुंचकर इस कृत्य के लिए प्रबंधन को फटकार लगाई। तब जाकर शव को परिजनों के हवाले किया गया । आजसू नेता ने बताया कि हॉस्पिटल द्वारा खुश्बू के इलाज का बिल 80 हजार बताया गया था । परंतु उसके पिता के पास मात्र 40000 रुपया था । इसे उसने हॉस्पिटल को जमा कर दिया ।  बाद में उन्होंने हॉस्पिटल जाकर बकाया राशि को माफ कराया । शव को एंबुलेंस द्वारा अंबा स्थित उसके घर भेजा ।

लोकडाउन सड़कों पर पसरा सन्नाटा प्रशासन टीम मुस्तैद, हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज पिपरा पलामू। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पूरे झारखंड में 31 मार्च तक लॉक डाउन लागू कर दिया गया है। लॉकडाउन के पहले दिन सोमवार को हरिहरगंज व पिपरा प्रखंड क्षेत्र के लोग इसे लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैैं। शहर में कई गैरजरूरी दुकान अभी भी खुली हैं। चाय की दुकान और पान की गुमटी आदि पर काफी लोग जुट रहे हैं। शहर के मेन बाजार व  nh98 के किनारे  टी स्टॉल पर भी लोगों की सुबह काफी भीड़ रही। हालांकि प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिशंकर बारिक, थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने लॉक डाउन को गंभीरता से पालन करने का लोगों से अपील किया। साथी  ही पुलिस फोर्स के साथ शहर के विभिन्न चौराहों, मोहल्लों व गलियों में घूम घूम कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। बीडीओ हरिशंकर बारिक ने लोगों से आह्वान किया है कि वह अपने घरों में रहें और जरूरत पड़ने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें।  थाना प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि पुलिस जनता के साथ है और उनकी हर संभव मदद करने के लिए चौबीसो घंटे तैयार हैं। हालांकि कुछ जगह गलियों में कुछ देर के लिए दुकानें खुलीं जो बाद में बंद कर दी गई...

एस एम चित्रांश आईटीआई व पब्लिक स्कूल के छात्रो को दी गई कोरोना से बचाव की जानकारी के साथ छुट्टी, हरिहरगंज

Image
हरिहरगंंज से प्रदीप मेेेहता हरिहरगंज पलामू। प्रखंड क्षेत्र के भगत तेंदुआ एस एम चित्रांश आईटीआई व पब्लिक स्कूल के शिक्षकों ने स्थानीय लोगों के अलावे विद्यालय के छात्रों को भी कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जानकारियों का प्रसार किया। जिससे इसके प्रति विद्यार्थियों में जागृति फैली है। इस संबंध में सोमवार को स्कूल प्रांगण में प्रार्थना सभा के दौरान विद्यालय के निदेशक अमृता सिन्हा ने स्कूली छात्र छात्राओं को कोरोना वायरस से बचाव के कई टिप्स दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि खांसते और छींकते समय नाक और मुंह रूमाल से ढकें। जिस व्यक्ति में खांसी-जुकाम या बुखार के लक्षण हों उनसे दूरी बनाए रखें। अगर खांसी, बुखार या सांस लेने में परेशानी हो तो तुरंत डाक्टर से संपर्क करें। अगर बीमार हैं तो विद्यालय नहीं आएं। सार्वजनिक सभा से परहेज करें। साथ ही खाना खाने से पहले और  बाद में नियमित रूप से साबुन से हाथ धोएं और दूसरों को भी प्रेरित करें। साथ ही कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण आईटीआई कॉलेज व पब्लिक स्कूल को पांच अप्रैल तक बंद करने की बात कही ।मौके पर जय नंदन मौर्य, चंदन प्रजापति, शशि कां...

श्री रामनवमी पूजा समिति की बैठक मे नई कमेटी का गठन, हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज पलामू। प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय थाना समीप महावीर मंदिर में शुक्रवार देर शाम को  श्री रामनवमी पूजा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी भोला प्रसाद गुप्ता ने किया। बैठक में शांतिपूर्ण कैसे शोभा यात्रा निकालने पर चर्चा की गई। साथ ही अधिक झंडा के साथ शोभायात्रा निकालने पर मंथन हुआ। बैठक में कमेटी का गठन किया गया। जिसमें व्यवस्थापक रॉबट गुप्ता व दिलीप स्वर्णकार को बनाया गया। राम नवमी पूजा समिति के अध्यक्ष सनी गुप्ता, सचिव चंदन जयसवाल, कोषाध्यक्ष प्रेम गौरव, उपाध्यक्ष सूर्यांशु सिंह, पवन कुमार ,रंजन गुप्ता, कृष्ण कुमार क्रांतिकारी, संरक्षक सह जुलूस प्रभारी भोला प्रसाद गुप्ता, मुन्ना विश्वकर्मा, विमलेश पाठक, बल्लू बलराम, अरुण स्वर्णकार ,अविनाश शौडीक, अखाड़ा मंत्री रामजी सिंह, ओम प्रकाश यादव पूजा मंत्री रिंकू गुप्ता, झंडा मंत्री सतीश गुप्ता, गुड्डू गुप्ता को बनया गया। बैठक में नैतिक जसवाल, राजीव कुमार, तुषार कुमार ,सुनील कुमार, पवन गुप्ता, सीताराम चौधरी, लाइसेंस धारी अशोक प्रसाद आदि मौजूद थे।

शिविर में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी, हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज पलामू । स्थानीय थाना परिसर में शुक्रवार को जागू तस्वीर लगाई गयी। इसकी अध्यक्षता सहायक कमांडेंट रूपेश कुमार मुखिया इस शिविर में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लिए चल रहे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। संचालन कर रहे हैं सनी कुमार ने बताया कि इसमें चयनित योजनाएं जो पहले से चल रही है। उससे वंचित लोगों को लाभ दिलाने के लिए सीआरपीएफ जवानों को माध्यम बनाया गया है। पेट्रोलिंग के दौरान जवान ऐसे व्यक्तियों जो उक्त योजनाओं के लाभ नहीं दे सके हैं। उनका आवेदन प्रखंड कार्यालय तथा उपायुक्त कार्यालय तक  पहुंचाएंगे। इन योजनाओं में मनरेगा ,आवास निर्माण , जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य बीमा योजना ,सखी मंडल ,कौशल विकास ,दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण आदि शामिल है। इस अवसर पर बीडीयो हरिशंकर बारीक, थाना प्रभारी दीपक कुमार, जेएसएलपीएस बीपीएम विक्रांत कुमार, मुखिया रिणु देवी, सरोज मेहता ,सुनील भुइयां, सारो देवी, सीआरपीएफ जवान शकील खान  सहित पंचायत सेवक स्वयंसेवक के अलावे अरविंद पासवान, सुरेश चौधरी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे 

पुलिस की सक्रियता से पत्रकार का बाइक औरंगाबाद से बरामद, हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज पलामू। शहर स्थित महावीर मन्दिर के समीप से सोमवार को चोरी गई, स्थानीय पत्रकार अखिलेश पासवान की जेएच 03 के 3745  पैशन प्रो बाइक बुधवार को पुलिस ने औरंगाबाद से बरामद कर ली है। मालूम हो कि समाचार संकलन के दौरान उक्त बाइक महावीर मन्दिर के समीप खड़ी थी। तभी दो पहर में अज्ञात व्यक्ति बाइक लेकर चलता बना। थोड़ी देर बाद घर जाने के लिए जब मन्दिर के पास बाइक लेने गए तो वहां से बाइक गायब पाया गया। अपने स्तर से भी बहुत खोज बीन करने पर जब बाइक नहीं मिली तो इसकी तत्काल सूचना स्थानीय थाना को दे दी गई । सूचना के बाद पुलिस ने काफी सक्रियता दिखाई । जिससे चोरों ने दबाव में आकर बाइक को औरंगाबाद में अदरी नदी के पास लावारिश हालत में छोड़कर भाग निकले। इस सम्बन्ध में पुनि सह थाना प्रभारी दीपक कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इलाके में कोई भी अपराधी या चोरों को बक्सा नहीं जाएगा। इसके प्रति उन्होंने लोगों को भी ऐसे तत्वों पर कड़ी नजर रखने का सुझाव दिया। उन्होंने कोई भी संदेहास्पद व्यक्ति के सम्बन्ध में पुलिस को सूचना देने की अपील की।

शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए सहायक है दीक्षा एप,नौडीहा बाजार

Image
 नौडीहा बाजार प्रखंड  के स्तरोन्नत उच्च विद्यालय नौडीहा,कुहकुह, सरईडिह ,नामुदाग सीएससी एकेडमी के वीएलई (विलेज लेवल इंटरप्रेन्योर) कन्हैया प्रसाद ने छात्र- छात्राओं को दीक्षा एप की जानकारी दी। इस डिजिटल तकनीक के बारे में उन्होंने बताया कि इस ऐप का उपयोग कर शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए सहायक है दीक्षा एप। साथ ही उन्होंने कहा कि छात्राएं अपने पठन-पाठन को आसान बना सकते हैं।बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग व राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के द्वारा डिजिटल प्लेटफॉर्म शुरू किया गया है। दीक्षा पोर्टल तकनीक से पाठ्यक्रम आधारित उच्च गुणवत्ता वाला शिक्षा सामग्री प्राप्त की जा सकती है। मौके पर स्कूल के सभी  प्रधानाध्यापक ,शिक्षक मौजूद थे फोटो। कार्यक्रम उपस्थित शिक्षक छात्र छात्राएं व अन्य

प्रशासन की मौजूदगी में दो पक्षों के बीच विवाद को सुलझाया, हरिहरगंज

Image
हरिहरगंंज से प्रदीप मेेेहता  हरिहरगंज पलामू । हरिहरगंज शहरी क्षेत्र अंतर्गत बरतर मुहल्ले में दो पक्षों के बीच आपसी सहमति से उत्पन्न विवाद को प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में सुलझाया गया। इस दौरान शनिवार को पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दीपक कुमार, जिप प्रतिनिधि प्रमोद कुमार रवि, अरविंद पासवान, मो अतहर हुसैन , पप्पू शौंडिक, बुधन सिंह यादव सहित शांति समिति के कई सदस्यों ने शनिवार को दोनों पक्षों के बीच बैठक कर  सुलह समझौता कराया। जिससे दोनों पक्ष राजी- खुशी, शांति- सद्भाव आपसी भाई चारगी के साथ रहने का संकल्प लिया। मालूम हो कि चार दिन पूर्व में बरतर मुहल्ले स्थित मंदिर के समीप कुआं को क्षतिग्रस्त करने पर विवाद उत्पन्न हुआ था। जिसे लेकर शांति व सौहार्द बिगाड़ने के मामले में एक पक्ष द्वारा थाने में लिखित शिकायत की गयी थी। जिसपर दो संप्रदाय के मामले को लेकर पुलिस प्रशासन शांति और समाज में भाईचारगी के लिए चल रहे विवाद को आगे बढ़कर मामला को शांत कराते हुए सर्वसम्मति से दोनों पक्षों द्वारा कुआं के टूटे हुए भाग को मरम्मत कराने तथा केस को वापस लेने की लिख...

विशेष कैम्प लगा खतियान व पंजी 2 मे त्रुटीया का हुआ सुधार 107 आवेदन मे 63 आवेदन का हुआ निष्पादन, नौडीहा बाजार

Image
*विशेष कैम्प लगा खतियान एवं पंजी-2 में त्रुटियों के सुधार का कार्य हुआ शुरू  नौडीहा बाजार मे उपायुक्त-सह- जिला दंडाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के निर्देश पर खतियान एवं पंजी-2 में त्रुटियों का सुधार कराने के लिए 10 बजे से अंचल कार्यालयों में शाम 5:00 बजे तक विशेष शिविर लगाया गया विशेष शिविर में झारभूमि पोर्टल पर खतियान एवं पंजी-2 की त्रुटियों में सुधार किया गया  सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलने वाले इस विशेष शिविर में सुबह से ही लोगों की भीड़ अंचल कार्यालयों में दिखा लोग जिला प्रशासन द्वारा दिए गए सुनहरे मौके का लाभ उठाने अंचल कार्यालय में पहुंच रहे हैं। बीडीओ अभय कुमार ने बताया कि अक्सर देखा गया है कि खतियान एवं पंजी 2 में त्रुटियों से आम जनों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि आज लगाए गए विशेष कैंप में 107 आवेदन आये जिसमे तुरंत 63 लोगों का आवेदन का निष्पादन किया गया इस मौके पर सिआई संजीव कुमार ,राजकुमार ,रंजीत कुमार अंचल के सभी कर्मचारी मौजूद रहे

शार्टसर्किट से घर मे लगा आग हजारों रुपये का नुकसान, हरिहरगंज

Image
हरिहरगंंज से प्रदीप मेेेहता शहरी क्षेत्र के सतगावां ग्राम निवासी उमेश राम के घर में गुरुवार की रात बिजली शार्ट सर्किट से आग लग गई । इस कारण घर में रखे 10 कुर्सी, एक चौकी ,टेबल ,बिछावन ,पंखा ,एलसीडी ,स्टेबलाइजर ,मोबाइल तथा शर्ट के पैकेट में रखें 8 हजार 500 नगद राशि जलकर नष्ट हो गया। इस हादसे में करीब 50 हजार से अधिक के सम्पत्ति का नुकसान पहुंचा है।पीड़ित परिवार ने इस सम्बन्ध में हरिहरगंज अंचलाधिकारी को आवेदन देकर आपदा राहत कोष से तत्काल क्षतिपूर्ति देने की गुहार लगाई है।